VIDEO: अजय देवगन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल! शाहरुख-काजोल ने शेयर किया 100 फिल्मों का सफर
Advertisement
trendingNow1595343

VIDEO: अजय देवगन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल! शाहरुख-काजोल ने शेयर किया 100 फिल्मों का सफर

बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgn) को आज फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं, आगामी फिल्म 'तानाजी: द अनसग वॉरियर' उनकी 100वीं फिल्म है...

VIDEO: अजय देवगन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल! शाहरुख-काजोल ने शेयर किया 100 फिल्मों का सफर

नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक्शन हीरो की नई इमेज गढ़ने वाले, कॉमेडी को एक नए आयाम तक पहुंचाने वाले और अपनी संजीदगी के लिए मशहूर अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस को उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgn) को आज फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं, आगामी फिल्म 'तानाजी: द अनसग वॉरियर' उनकी 100वीं फिल्म है. इस मौके पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अजय की पत्नी काजोल (Kajol) ने उन्हें एक खास VIDEO शेयर करते हुए बधाई दी है.

बीते 30 सालों में डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' से शुरू हुआ फिल्मी सफर अब शतक बनाने जा रहा है. इस दौरान अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बहुत सारी फिल्में की हैं और अब मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' उनकी 100वीं फिल्म होने जा रही है. आइए इस वीडियो में देखते हैं अजय का 100 फिल्मों को रंग-बिरंगा सफर...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 @ajaydevgn #SoProud #LongJourney #ToManyMore

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

इस वीडियो को काजोल ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '30 साल और 100 फिल्में, एक अवसर जो निश्चित रूप से एक पल को पीछे जाने के लिए कहता है. फूल और कांटे से लेकर ज़ख्म तक गोलमाल से लेकर शिवय्या और अब अंत में Tanhaji! सभी टफ लेकिन सुपरहिट देते गए शुक्रवार के माध्यम से मैंने देखा है कि आप कैसे आगे बढ़ते गए हैं. सभी करेक्टर आपके पास वापस जाते हैं. गर्व के साथ आपको अपने फिल्मी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं @ajaydevgn'

इस वीडियो की बात करें तो इस 2 मिनट के वीडियो में उनकी तकरीबन सभी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के सीन को एक साथ संजोया गया है. जिसमें वह कभी 'भगत सिंह', 'राजू चाचा', 'शिवाय' 'गंगाजल', 'सिंघम', 'गोलमाल', 'प्यार तो होना ही था' 'जिगर' और तकरीनब सभी फिल्मों से अजय के लुक की झलक देखी जा सकती है. इसके अलावा शाहरुख खान ने अजय देवगन के लिए इस पोस्टर के साथ बधाई दी है...

इस पोस्टर में अजय पगड़ी बांधे काफी गुस्से वाले लुक में दिख रहे हैं. लेकिन अगर आप इसे जूम करके और गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि ये पोस्टर बहुत खास है. क्योंकि इसमें अजय की पिछली फिल्मों की छोटी-छोटी फोटोज नजर आती हैं.  इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है, 'मेरे दोस्त अजय देवगन की अगली 100 और ज्यादा फिल्मों का इंतजार है. इस उपलब्धि के लिए ऑल द बेस्ट. एक ही वक्त में दो मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होने से यहां तक, आपने लंबा सफर तय किया है. आगे बढ़ते रहें और तानाजी के लिए शुभकामनाएं.'

बता दें कि 'तानाजी: द अनसग वॉरियर' में सुबेदार तानाजी मालुसरे की वीरता को दिखाया जाएगा. फिल्म में काजोल लीड एक्ट्रेस और सैफ अली खान विलेन के रोल में हैं. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

इसे भी देखें:

 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news