मुंबई: विवादित अभिनेता अजाज खान को सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देने वाले आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के लिए मुंबई साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी मीडिया से शेेयर की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि साइबर पुलिस को कुछ वीडियो के साथ शिकायतें मिली थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.



पुलिस ने कहा, "यह पाया गया कि अजाज खान ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ मुख्य रूप से धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए इन वीडियो को बनाया / अपलोड किया है और बड़े पैमाने पर लोगों के बीच नफरत पैदा करता है."



जांच के बाद, बुधवार को एजाज को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में आगे की जांच जारी है. एजाज पर भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम सेक के कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. जिनके चलते पांच साल की जेल या 5,00,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.


बता दें कि पहले भी एजाज खान ऐसी कंट्रोवर्सीज में फंस चुके हैं. बीते साल उन्हें अवैध रूप से ड्रग्स रखने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें