एजाज खान ने लगाया Tik Tok फेम फैजू शेख से भेदभाव का आरोप, बोले- 'हिंदू या मराठी होते तो...'
Advertisement
trendingNow1551134

एजाज खान ने लगाया Tik Tok फेम फैजू शेख से भेदभाव का आरोप, बोले- 'हिंदू या मराठी होते तो...'

टिक टॉक के फैजू शेख द्वारा दिए गए आपत्तिजनक वीडियो के बाद उनके रहनुमा, उन्हें सपोर्ट करने वाले एजाज खान के विचार अभी भी उस वीडियो से कुछ अलग नजर नहीं आ रहे

एजाज खान ने की फैजू से बैन हटाने की मांग, फोटो साभार: instagram@ajaz khan

मुंबई: Tik Tok फेम फैजू शेख द्वारा दिए गए आपत्तिजनक वीडियो के बाद उनके रहनुमा, उन्हें सपोर्ट करने वाले एक्टर एजाज खान के विचार अभी भी उस वीडियो से कुछ अलग नजर नहीं आते. आज भी वह आग उगलते हुए ही नजर आ रहे हैं. जहां सभी इस कंटेंट को लेकर नाराजगी दिखा रहे हैं और शिकायत कर रहे हैं लेकिन एजाज को इनके वीडियो के कंटेंट में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आ रही. 

एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट एजाज खान ने जी न्यूज से हुई खास बातचीत में कहा, 'एक वीडियो को लेकर इतना बड़ा बवाल बिल्कुल नाइंसाफी है. अगर उस वीडियो में पांचों मुस्लिम बच्चों के अलावा एक या दो भी हिंदू या मराठी बच्चे होते तो लोग आपत्ति नहीं जताते.'

fallback

इसके आगे एजाज ने कहा कि देश भले ही सर्वधर्म समभाव की बातें करता है, लेकिन यहां पर हिंदू-मुसलमानों के बीच भेदभाव किया जाता है. वीडियो का जिक्र करते हुए एजाज खान कहते हैं कि 17 प्वाइंट्स 8 बिलियन बार इस वीडियो, ऑडियो पर लोगों ने अपना कंटेंट डाला है. तब किसी ने आपत्ति नहीं जताई लेकिन जैसे ही फैजू ने यह कंटेंट डाला तो आफत मच गई.' 

इसके आगे उन्होंने कहा, ' फैजू ने बड़ी मेहनत से Tik Tok के प्लेटफार्म पर अपना नाम बनाया है. उन पर लोग उंगली उठाने के लिए तैयार हो जाते हैं. शिवसेना नेता का नाम लेते हुए एजाज कहते हैं कि ऐसे लोगों की वजह से ही देश में धर्मनिरपेक्षता ताक पर है.'

fallback

एजाज़ का यह कहना है कि ऋतिक रोशन जिन्होंने मिशन कश्मीर फिल्म में कश्मीरी टेररिस्ट का रोल निभाया था. तो क्या वो टेरेरिस्ट हो गए? क्या उन्हें और फिल्में नहीं मिली? आगे कहते हैं उन्होंने कहा, 'मुसलमानों के साथ भेदभाव होता है. और फैजू को Tik Tok पर इस तरह से बैन करके ये और भी ज्यादा स्पष्ट हो गया है.'

fallback

एजाज खान यह भी कहते हैं की Tik Tok ने जो बैन लगाया  है उसे हटा दें. एजाज को अभी भी यही लग रहा है कि फैसु और उनकी टीम ने कोई गलत काम नहीं किया. उन्होंने सिर्फ अपना कॉन्टेंट डाला और लोगों ने उनके मुसलमान होने पर इस तरह से बवाल किया कि देश के लिए यह वीडियो भड़काऊ है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news