Akshay Kumar Canada Citizenship: कनाडा पासपोर्ट के तानों पर तंग हुए अक्षय कुमार! अब ऑफिशियल इंडियन बनने की तैयारी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कई सालों से देशभक्ति की फिल्में करते हुए पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. देश के लिए प्यार और सम्मान दिखाते हुए `बेबी`, `केसरी`, `एयरलिफ्ट` समेत कई सारी फिल्मों में काम किया है.
Akshay Kumar Latest Movies: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कई सालों से देशभक्ति की फिल्में करते हुए पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. देश के लिए प्यार और सम्मान दिखाते हुए 'बेबी', 'केसरी', 'एयरलिफ्ट' समेत कई सारी फिल्मों में काम किया है. लेकिन इसके बावजदू भी वह अक्सर ट्रोल्स के शिकार होते रहते हैं. अक्सर ट्रोल्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को कनाडा कुमार या कनेडियन कुमार के नाम से बुलाते हैं. अब लगता है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन बातों से तंग आ गए हैं क्योंकि हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया वह इंडियन पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं और इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
कनेडियन नागिरकता छोड़ेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बताया कि जल्द ही उनका इंडियन पासपोर्ट आ जाएगा. एक्टर ने साल 2019 में इसी समिट के दौरान फैंस को बताया था कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा- 'कनाडा का पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं भारतीय नहीं हूं, मैं पूरी तरह से भारतीय हूं. मैं यहां नौ साल रहा था तब मुझे अपना पासपोर्ट मिला. अब मैं इसकी डिटेल्स में नहीं जाउंगा कि मैंने क्यों यह बनवाया था और क्या हुआ था. मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं...वगैरह वगैरह'.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इसी के साथ कहा- 'हां मैंने 2019 में कहा था और मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया था. लेकिन उसके बाद कोविड आ गया और ढाई साल के लिए सब बंद हो गया. अब मेरा रिनाउन्स लेटर अभी आा है और जल्द ही मेरा पूरा पासपोर्ट भी आ जाएगा.'
बता दें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास फिलहाल कनाडा का पासपोर्ट है. जिसे लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था. अक्षय कुमार ने इसपर कई बार साफ भी किया कि उनका जन्म भारत में हुआ है, वह हमेशा से भारतीय रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर