Akshay Kumar Cricket Team: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है. फिल्मों में नजर आने वाले अक्षय कुमार अब क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से पहले बॉलीवुड के कई सितारों की क्रिकेट टीम है. इस बात का ऐलान करते हुए खिलाड़ी कुमार ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट टीम के मालिक बने अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- 'नई इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग टीम श्रीनगर में खरीदी है. जो अपनी तरह का पहला टेनर बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है. ये स्टेडियम में 2 मार्च से 9 मार्च 2024 में खेला जाएगा.'


 



 


साबित हो सकता है गेम चेंजर
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस वेंचर के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं आईएसपीएल और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं. ये टूर्नामेंट क्रिकेट वर्ल्ड में गेम चेंजर साबित हो सकता है.'


इस साल रिलीज हुई ये फिल्म
अक्षय कुमार की इस साल 3 फिल्में रिलीज हुई. पहली फिल्म 'सेल्फी' है जो इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में थे. खिलाड़ी कुमार को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये नहीं चल पाई. इसके बाद 'ओएमजी 2' रिलीज हुई. इस फिल्म हिट रही और अक्षय को नई उम्मीद मिली. इसके बाद कुछ वक्त पहले 'मिशन रानीगंज' रिलीज हुई थी. इसे भी ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था.


अपकमिंग फिल्में
अगले साल की बात करें तो एक्टर की झोली में 'बड़े मियां छोटे मियां' है. इसके अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' है. इसके साथ ही वीर पहाड़िया की स्काई फोर्स भी है. आपको बता दें, बीते साल से इस साल की बात करें तो ये साल खिलाड़ी कुमार के लिए बेहतर रहा है. बीते साल कई फिल्में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं.