New Release: दो दिन में हो रही पांच फिल्में रिलीज, इस हफ्ते है अक्षय की नई अग्निपरीक्षा
Mission Raniganj: इन दिनों बॉलीवुड के मेकर फिल्में गुरुवार को रिलीज करने में नहीं हिचक रहे. ऐसा करने से उन्हें लंबा वीकेंड मिल जाता है. यही वजह है कि इस हफ्ते दो दिनों में पांच फिल्में थिएटरों तथा ओटीटी पर रिलीज हो रही है. दर्शकों के पास अच्छे खासे विकल्प हैं...
Film Khufiya: यह सप्ताह फिल्म के शौकीनों के लिए बहुत खास होने वाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म और थिएटरों को मिला कर इस हफ्ते दर्शकों के लिए पांच अहम फिल्में आ रही हैं. ये फिल्में गुरुवार और शुक्रवार को रिलीज होंगी. इनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), तब्बू और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जैसे सितारों की फिल्में आ रही हैं. एक तरफ जहां रेस्क्यू ड्रामा है, वहीं दूसरी तरफ स्पोर्ट्स ड्रामा भी बॉक्स ऑफिस पर आ रहा है. रहस्य रोमांच से भरी फिल्म के साथ एडल्ट कॉमेडी की तर्ज पर बनी फिल्म युवा दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी. मगर इस बार जिस फिल्म पर सबकी नजरें रहेंगी, वह है अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज.
खुफिया और दोनों
गुरुवार को ओटीटी पर निर्देशक विशाल भारद्वाज (Vishal Bharadwaj) की खुफिया रिलीज हो रही है. इस स्पाई थ्रिलर में तब्बू, अली फजल, वामिका गब्बी, आशीष विद्यार्थी और अतुल कुलकर्णी जैसे ऐक्टर हैं. वहीं गुरुवार को सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ठाकरिया का बॉक्स ऑफिर डेब्यू हो रहा है. फिल्म है दोनों. फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश बड़जात्या कर रहे हैं. यह उनका भी डेब्यू है. जबकि शुक्रवार को अक्षय कुमार जहां मिशन रानीगंज के साथ रेस्क्यू ड्रामा लेकर आएंगे, तो दूसरी तरफ भूमि पेडनेकर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में नजर आएंगी. उनके साथ शहनाज गिल, डॉली सिंह और कुशा कपिला भी हैं. यह पूरी टीम इस कॉमेडी में एडल्ट कंटेंट के साथ आ रही है.
एडवांस बुकिंग शुरू
शुक्रवार को श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 (Film 800) आ रही है. मधुर मित्तल फिल्म में मुरलीधरन की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म थिएटरों में रिलीज होगी. कुल मिलाकर दर्शकों के पास फिल्मों के रूप में ही अच्छे खासे विकल्प हैं. अक्षय कुमार स्टारर मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) की एडवांस बुकिंग आज शुरू हुई है. अक्षय के लिए बॉक्स ऑफिस पर यह नई अग्निपरीक्षा है. बीच में उनकी ओ माई गॉड 2 जरूर बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई, परंतु वह एक फ्रेंचाइजी फिल्म थी. ट्रेड के जानकारों की नजर इस बात है कि क्या वह किसी नए और ताजा विषय पर दर्शकों को लुभा पाएंगेॽ