Akshay Kumar Upcoming Multi Starrer Film Shelved: अक्षय कुमार काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं. उनकी लास्ट फिल्म 'खेल खेल में' है, जो इसी महीने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के बाद वो 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाले थे, लेकिन इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर ने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है. दरअसल, फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो को JioStudios के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया, जिसके बाद ये सवाल उठने लगे कि क्या फिल्म को बंद कर दिया गया है? हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि फिल्म बंद हो गई है या फिर JioStudios ने प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है. लेकिन इस खबर ने अक्षय कुमार के फैंस को परेशान कर दिया है. सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि फिल्म पहले ही कई विवादों में घिरी हुई थी. 



क्या बंद हुई अक्षय की 'वेलकम 3'? 


'वेलकम टू द जंगल' साल 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसकी अनाउसमेंट साल 2023 में की गई थी, जिसने फैंस के बीच काफी हलचल मचा दी थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, सयाजी शिंदे, जैकी श्रॉफ और आफताब शिवदासानी जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. 


कौन है ये एक्ट्रेस? जिसने 'स्त्री 2' में किया फ्लोरा सैनी को रिप्लेस; निभाया 'स्त्री' का किरदार; कार्तिक आर्यन संग कर चुकी हैं काम



इस साल मोस्ट अवेटेड फिल्म थी 'वेलकम 3'


'वेलकम टू द जंगल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म से अक्षय कुमार कई सालों बाद कॉमेडी में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में 30 से ज्यादा कलाकार एक साथ नजर आने वाले है, जो आजकल के बॉलीवुड में काफी कम देखने को मिलता है. फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है, लेकिन अब खबर है कि इसकी रिलीज डेट बदल सकती है. पहले ये फिल्म 20 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अनाउसमेंट वीडियो को हटाने के बाद फिल्म के मुश्किल में होने की बातें कही जा रही हैं. हालांकि, इसको लेकर JioStudios या फिल्म की टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.