इमोशनल सीन के लिए अक्षय कुमार ने पिता की मौत को किया याद, कट के बाद भी नहीं रुके झर-झर करते आंसू
Akshay Kumar Sarfira: हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने `सरफिरा` में एक इमोशनल सीन करने के बारे में बात की. अक्षय कुमार ने कहा कि जब वह फिल्म में अपने पिता को खो देते हैं तो वह अपने किरदार से खुद को जोड़ पाते हैं. उन्हें उस सीन में अपने पिता की मौत का सीन याद आ गया था.
Akshay Kumar Sarfira: अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' ने आज यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. अक्षय कुमार दशकों से हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दे रहे हैं और एक बार फिर से 'सरफिरा' से फैन्स की काफी उम्मीदें जुड़ी हैं. अक्षय कुमार ने नमस्ते लंदन में अपने इमोशनल सीन और गरम मसाला जैसी फिल्मों में कॉमेडी से कभी दर्शकों को रुलाया तो कभी हंसाया है. वर्सेटाइल एक्टर ने हाल ही में 'सरफिरा' में एक इमोशनल सीन के बारे में बड़ा खुलासा किया है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ग्लाट्टा प्लस के साथ हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह 'सरफिरा' (Sarfira) के एक सीन में वीर म्हात्रे के अपने पिता को खोने के किरदार से कैसे जुड़ सकते हैं. इस सीन को अक्षय कुमार ने कैसे परफॉर्म किया. इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उन्होंने अपने पिता हरिओम भाटिया के निधन के बाद 'आघात' में होने की कल्पना की थी.
'रोने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करता'
अक्षय कुमार ने कहा, ''मैं रोने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करता. मैं रोने के लिए अपने इमोशन्स का इस्तेमाल करता हूं. जब आप फिल्म देखेंगे तो मैं सच में रो रहा हूं.'' अक्षय ने आगे कहा कि वह सीन फिल्माने के दौरान काफी देर तक इमोशनल जोन में थे. निर्देशक सुधा कोंगारा के सीक्वेंस सीन कट कहने के बावजूद अक्षय कुमार रोते रहे, क्योंकि उनके लिए 'उस इमोशन से बाहर आना आसान' नहीं था.
हार्दिक पंड्या की जिस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ फोटो हुई वायरल, वो हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
कट कहने के बाद भी रोते रहे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने कहा, ''मैं अपने दिमाग में जानता हूं कि उन्होंने कट कहा है, लेकिन इसमें वापस (वास्तविकता में) आना बहुत मुश्किल है.'' अभिनेता ने आगे कहा कि उन्होंने डायरेक्टर से उसी इमोशन में बने रहने के लिए शॉट्स की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया. 56 वर्षीय अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने उनसे मल्टी-कैमरा सेटअप रखने के लिए भी कहा. हालंकि, सुधा अक्षय की बात से सहमत हो गईं, लेकिन एक्टर ने स्वीकार किया कि उन्हें डायरेक्टर के स्टाइल में ढलने के लिए हफ्ते भर का समय लगा.
तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' की रीमेक है 'सरफिरा'
बता दें कि 'सरफिरा' में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान और परेश रावल भी हैं. यह फिल्म यह फिल्म कोंगारा की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' की रीमेक है. 2020 की फिल्म जी आर गोपीनाथ के वर्जन 'सिंपली फ्लाई: ए डेक्कन ओडिसी' का अडेप्शन थी. इसमें साउथ के स्टार सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई और रावल को महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया था.