Akshay Kumar Ashwini Bhave Movie: हिंदी सिनेमा जगत में अपनी खूबसूरती और सादगी से लाखों दर्शकों का दिल जीतने वाली अश्विनी (Ashwini Bhave) भले ही आज ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं लेकिन फैंस के दिल में उन्होंने हमेशा के लिए घर कर लिया है. 90 के दशक में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने वालीं अश्विनी भावे बॉलीवुड से दूर, देश से दूर अमेरिका में अपनी नई दुनिया बसा चुकी हैं. लेकिन आज भी फैंस उनकी सादगी से भरी खूबसूरत तस्वीरों पर अपने दिल के साथ होश भी खो बैठते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विनी भावे सादगी से जीतती हैं दिल 


90 के दशक में फिल्म 'सैनिक' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की प्रेमिका का किरदार निभाने वालीं अश्विनी भावे (Ashwini Bhave) आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. अश्विनी भावे (Ashwini Bhave Photos) अपनी खूबसूरती का जलवा सोशल मीडिया पर बिखेरने से भी पीछे नहीं हटती हैं, एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं. हाल ही में अश्विनी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी सादगी देखने लायक है. 



अक्षय कुमार की हीरोइन क्यों हुईं फिल्मों से गायब? 


एक्ट्रेस अश्विनी भावे (Ashwini Bhave New Photos) ने अपने फिल्मी करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) संग सैनिक जैसी फिल्में हिंदी सिनेमा को देने के बाद अश्विनी भावे एकाएक इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विनी भावे (Ashwini Bhave Movies) ने 2007 में अमेरिका के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर किशोर बोपर्दिकर से शादी कर ली थी. वह अब अमेरिका के सैनफ्रैंस्सिको में रहती हैं. अश्विनी भावे (Ashwini Bhave Husband) के दो बच्चे हैं, वह अमेरिका में रहते हुए भी अपने बच्चों को भारतीय संस्कार दे रही हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं