Nysa Devgan with Akshay Kumar Son Aarav: अक्षय कुमार के बेटे आरव इन दिनों लंदन में हैं. वहीं, काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा भी लंदन में ही है. लंदन में आरव और नीसा दोनों एक साथ पार्टी कर रहे हैं, जिनकी एक तस्वीर इंटरनेट संसेशन ओरी यानी ओरहान अवत्रामणि ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओरी (Orry) ने इंस्टाग्राम स्टोरी ने नीसा देगवन और आरव भाटिया के साथ पार्टी करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नीसा (Nysa Devgan) बाएं तरफ, आरव (Aarav Bhatia) बीच में और ओरी दाईं तरफ नजर आ रहे हैं. नीसा ने ग्रे टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं. वहीं, आर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में काफी हैंडसम लग रहे हैं. आरव ने एक हाथ में ग्लास पकड़ा हुआ है तो वहीं दूसरे हाथ को ओरी के गले में डाला हुआ है.


कहां गायब हुए 'तारक मेहता' के 'सोढ़ी'? पुलिस ने दर्ज किया गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी का मामला, सदमे में परिवार


लंदन में नीसा और आरव की पार्टी
नीसा, आरव और ओरी की एक साथ पोज देते हुए तस्वीर गुरुवार को लंदन के एक हाई-एंड चीनी रेस्तरां पार्क चिनॉइस मेफेयर में ली गई थी. इस तस्वीर को ओरी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा है, 'डिनर... फन टाइम्स... अबाउट लास्ट नाइट.' ओरी के यह तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 



'मैं कलह नहीं चाहता..' मलाइका अरोड़ा के कनफ्यूज वाले कमेंट पर एक्स हसबैंड अरबाज खान का जवाब

फिल्मी दुनिया से दूर हैं आरव और नीसा
बता दें कि आरव और नीसा दोनों ही अभी फिल्मी दुनिया से दूर हैं. दोनों स्टारकिड बॉलीवुड में एंट्री करना भी चाहते हैं या नहीं, इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं हैं. नीसा को तो अक्सर पार्टी करते हुए स्पॉट किया जाता है, लेकिन आरव अपने पिता की तरह पार्टीज से दूर ही नजर आते हैं. उनकी दोस्तों या स्टारकिड्स के साथ पार्टी करते हुए या घूमते हुए बहुत कम ही तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं.