Akshay Kumar Daughter Nitara: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को दो दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं. एक बेटा आरव और बेटी नितारा. हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में बच्चों के किताबें पढ़ने के फायदे के बारे में बताया. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जहां उनकी बेटी नितारा को एक किताब ने फिर से आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की. ट्विंकल ने बताया कि कैसे एक रिश्तेदार के आरव की तुलना में नितारा के स्किन कलर के बारे में एक कमेंट किया था, जिसने उनकी बेटी को स्विमिंग करने से लगभग रोक ही दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में बताया कि कैसे किताबें हमें जीवन जीने में मदद करती हैं. उन्होंने उस पल को याद किया, जब उनकी बेटी नितारा (Nitara) टैनिंग की वजह से स्विमिंग बंद करना चाहती थी. नितारा के भाई आरव  (Aarav) की तुलना में उनके स्किन कलर बारे में किसी के दुख पहुंचाने वाले कमेंट ने आत्मविश्वास पर असर डाला था.


बाली के बाद अब छुट्टियां मनाने स्पेन पहुंची मौनी रॉय, बीच पर दिखाया ग्लैमरस अवतार


'मूर्ख रिश्तेदार का कमेंट नितारा के कानों तक पहुंच गया था'
ट्विंकल खन्ना ने बताया, ''एक वक्त था, जब मेरी बेटी (नितारा) अपने स्विमिंग लेसन बंद करना चाहती थीं. सांवलापन उसका अभिशाप बन गया था. नितारा ने कहा था, 'मैं भैया जैसा रंग चाहती हूं.' दरअसल, एक मूर्ख रिश्तेदार का कमेंट नितारा के कानों तक पहुंच गया था, जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया. इस रिश्तेदार ने कहा था, 'बहुत प्यारी है, लेकिन अपने भाई जितनी गोरी नहीं!'


जहीर इकबाल संग सोनाक्षी की शादी की खबरों पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने किया रिएक्ट, बोले- 'आजकल के बच्चे पूछते कहां हैं...'


किताब की वजह से नितारा को मिली मदद
इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने नितारा को एक किताब थी, जो फ्रीडा कहलो के बारे थी. फ्रीडा का स्किन कलर नितारा जैसा ही था. अब, नितारा सोचती है कि उसे अपने भाई की तुलना में कम सनब्लॉक की जरूरत है क्योंकि 'सफेद रंग जल्दी गंदा हो जाता है, लेकिन भूरा नहीं.' 



अक्षय कुमार बेटी की इंटेलिजेंस का क्रेडिट ट्विंकल को देते हैं 
बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने पारिवारिक जीवन के बारे में क्रिकेटर शिखर धवन के शो में बात की थी. उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की तारीफ की थी. उन्होंने अपनी बेटी की इंटेलिजेंस का क्रेडिट ट्विंकल को देते हुए अपने मेहनती स्वभाव और ट्विंकल की इंटेलिजेंसी के बीच अंतर के बारे में बताया था. अक्षय ने कहा था, ''मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, ज्यादा पढ़ा नहीं हूं. मैं गधा मजदूरी करता हूं, वो दिमाग वाली है.''