Akshay Kumar Worship At Brahma Temple: बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इससे अक्षय का हौसला कम नहीं हुआ और एक्टर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गे. जी हां, हाल ही में अक्षय ने अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए ये घोषणा की कि उनकी मच अवेटेड अपनी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने फिल्म के सेट से एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया, जिसको बेहद पसंद किया जा रहा है. इसी बीच अक्षय को पुष्कर में प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर फिलहाल अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पुष्कर गए हुए हैं. वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्टर सफेद शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने सिर पर एक कैप भी लगा रखी है. 



पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में की अक्षय ने पूजा 


इसके अलावा तस्वीर में अक्षय कुमार भगवान ब्रह्मा जी की मूर्ति के सामने खड़े नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में कुछ सामना भी है. फोटो वायरल होते ही इस पर फैंस और बाकी यूजर्स के रिएक्शन भी आने लगे. फैंस फोटोज पर कमेंट्स कर उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. इस बीच अक्षय ने फिल्म के सेट से जो मजेदार वीडियो शेयर किया उसमें उनके साथ अरशद काले कपड़े पहने नजर आ रहे है. वीडियो में दोनों को साथ देख फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. 


'टाइटैनिक' फेम Bernard Hill ने 79 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, नाम किए थे 11 ऑस्कर



'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग शुरू


वीडियो की शुरुआत में अरशद ने सभी को जगदीश त्यागी उर्फ ​​जॉली बीए एलएलबी डुप्लिकेट से सावधान रहने की चेतावनी दी. इसके बाद, अक्षय खुद को असली जॉली के तौर पर पेश करते नजर आते हैं. वीडियो में सौरभ शुक्ला की भी एक झलक देखने को मिलती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार कैप्शन में लिखते हैं, 'अब ओरिजिनल कौन और डुप्लीकेट कौन, ये तो पता नहीं. लेकिन ये निश्चित रूप से एक मजेदार सफर होने जा रहा है !! हमारे साथ बने रहिए। जय महाकाल'.