Tunisha Sharma Suicide News: 20 साल की टीवी एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा ने खुदकुशी कर ली है.. ये चौंकाने वाली खबर जैसे ही आई तो हर किसी के होश ही उड़ गए हैं. टुनिशा इस वक्त सब टीवी के शो दास्तान ए काबुल में लीड रोल प्ले कर रही थीं ऐसे में उन्होंने ये इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेट पर ही लगाई फांसी
जो खबर मिली है उसके मुताबिक टुनिशा ने शो के सेट पर ही ये कदम उठाया और शो के लीड एक्टर के मेकअप रूम में ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. हालांकि पुलिस के मुताबिक वो बाथरूम में मृत पाई गईं. ये बात शनिवार की दोपहर 3.45 की है. जिसके बाद उन्हें 4.20 पर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि इससे ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. पुलिस अब इस मामले की पूरी छानबीन में जुटी हैं. टुनिशा वसई के एक स्टूडियो में शूटिंग कर रही थीं और उन्होंने ऐसा क्यों किया और इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे क्या वजह रही होगी फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन सेट पर इस तरह का कदम उठाने से हर कोई दंग रह गया है. टुनिशा महज 20 साल की थीं और इतनी कम उम्र में ही चर्चित शो में उन्हें लीड रोल निभाने का मौका मिला. ऐसे में ये उनके लिए काफी अच्छा समय था. वो फेमस होती जा रही थीं.  



इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
अली बाबा- दास्तान ए काबुल में मरियम का किरदार निभाने वालीं टुनिशा पहले भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं. चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, इंटरनेट वाला लव और इस्क सुभानअल्लाह जैसे शो में दिखीं. तो इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी व  नजर आईं. कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने उनके बचपन का रोल निभाया था.  


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं