नई दिल्‍ली: मंगलवार को सोनम कपूर के रिसेप्‍शन में बॉलीवुड के कई स्‍टार पहुंचे. लेकिन इस रिसेप्‍शन में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की साथ में ली गई एंट्री अचानक सुर्खियों में आ गई है. दरअसल आलिया और रणबीर के बीच 'लव-कनेक्‍शन' की खबरें काफी जोरों पर हैं. ऐसे में आलिया का रणबीर कपूर के साथ की फोटो देखते ही एक बार फिर इस जोड़ी की साथ की खबरें उड़ने लगी. इसी के साथ ही सोनम कपूर के इस रिसेप्‍शन में आलिया भट्ट रणबीर की बहन करीना और करिश्‍मा कपूर के साथ सेल्‍फी लेती और मस्‍ती करती नजर आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीना और करिश्‍मा के आलिया के साथ सामने आए यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इतना ही नहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आलिया को करीना और करिश्‍मा की 'होने वाली भाभी' तक कह डाला. इस सेल्‍फी वीडियो के साथ ही अर्जुन कपूर ने आलिया द्वारा खींची गई एक सेल्‍फी शेयर की है, जिसमें अर्जुन और आलिया के अलावा करीना, सैफ और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर नजर आ रही हैं.



बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, करण जौहर के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म 'ब्रह्मास्‍त्र' में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.



सिद्धार्थ मल्‍होत्रा से रिश्‍ता टूटने के बाद इन दिनों आलिया भट्ट सिंगल हैं. वहीं रणबीर कपूर, कुछ सालों तक कैटरीना कैफ के साथ रिश्‍ते में रहे लेकिन हाल ही में यह जोड़ी भी अलग हो गई. ऐसे में रणबीर और आलिया के साथ की खबरें काफी जोरों पर हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें