आलिया के एक फैसले ने बदली वरुण धवन की जिंदगी, `कलंक` का दमदार Trailer हुआ रिलीज
फिल्म `कलंक` के ट्रेलर में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर के किरदार भी काफी दमदार लग रहे हैं...
नई दिल्ली: आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके पहले फिल्म के तीन गाने और टीजस सामने आते ही टॉप ट्रेंडिग में जगह बना चुके हैं. लेकिन यह ट्रेलर इतना दमदार है जिसे देखकर लग रहा है कि यह पापुलरिटी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. आलिया भट्ट और वरुध धवन के प्यार के बीच आते धर्म और सामाजिक बंदिशों वाली यह कहानी वाले इस ट्रेलर को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
अगर आप भी नफरत की आग के बीच सुलगते प्यार को महसूस करना चाहते हैं तो यह दमदार ट्रेलर आपको जरूर पसंद आएगा. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन ड्रामा के साथ 1940-50 के दौर को बखूबी पेश किया गया है. यहां नजर आने वाला हर एक सीन सीधे आपके दिल में उतरता नजर आ रहा है. देखिए यह ट्रेलर...
इस दो मिनट 11 सेकेंड की ट्रेलर में सभी कलाकारों का रोल कुछ हद तक सामने आया है. आदित्य रॉय कपूर के साथ नाम मात्र की शादी में उलझी आलिया और उनकी पहली पत्नी सोनाक्षी सिन्हा की मानसिक स्थिति, संजय दत्त का रौबदार किरदार, वरुण धवन का अपने प्यार को पाने के लिए दीवानापन और माधुरी दीक्षित का संजीदगी भरा डायलॉग. ट्रेलर में नजर आने वाली हर चीज दमदार लग रही है. फिल्म में कुणाल खेमू भी काफी अहम रोल निभाते दिख रहे हैं.
बता दें कि फिल्म का निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियावाला कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन 'जफर', आदित्य रॉय कपूर 'देव चौधरी', संजय दत्त 'बलराज चौधरी' के किरदारों में नजर आएंगे. तो वहीं आलिया भट्ट 'रूप', सोनाक्षी सिन्हा 'सत्या' और माधुरी दीक्षित 'बहार बेगम' के किरदारों में नजर आने वाली हैं.
गौरतलब है कि यह फिल्म 1940 से लेकर 1950 के दौर पर बनाई गई है. यह कहानी भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त सालों बाद एक साथ नजर आने वाले हैं. इन दोनों की जोड़ी 80 के दशक में सुपरहिट मानी जाती थी लेकिन उसके बाद दोनों ने सालों-साल साथ में काम नहीं किया.