नई दिल्ली: कोरोना वायरस (coronavirus) इन दिनों पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है.  भारत में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक इस वायरस के कारण हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से जुड़े एक इंसान की Covid- 19 से मौत हो चुकी है. बॉलिवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फेवरेट सर्वर रोनाल्ड डीमेलो का भी कोरोना के संक्रमण की वजह से निधन हो गया. रोनाल्ड ताज होटल के रिटायर्ड कर्मचारी थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोनाल्‍ड के निधन की खबर सुनकर आलिया ने दुख जताया. उन्‍होंने अपनी, रणबीर और रोनाल्ड की तस्‍वीर शेयर की जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  उन्‍होंने अपनी, रणबीर और रोनाल्ड की तस्‍वीर शेयर की जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके साथ उन्‍होंने लिखा, ''रोनाल्ड डीमेलो की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वह सच में बेहद नर्मदिल इंसान थे.''



इसके आगे आलिया ने लिखा है, ''एक सच्चे प्रोफेशनल और अपने कार्यक्षेत्र में बेस्ट थे. उनके द्वारा सर्व किए जाने का कई बार मौका मिला. वो हमेशा आते और हमारे दिन के बारे में पूछा करते थे. ये फोटो उनकी लास्ट वर्क‍िंग डे की है क्योंकि वो रिटायर हो रहे थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.''


रोनाल्ड की मौत की खबर गौरी देवीदयाल ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. वे खुद एक रेस्टोरेंट चलाते हैं और उसके संरक्षक हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें