Ameesha Patel Fight with Anil Sharma: एक्ट्रेस अमीषा पटेल 'गदर 2' की सफलता का आनंद ले रही हैं. इस फिल्म ने अमीषा पटले को लाइम लाइट में लगा दिया और वह एक बार फिर से चर्चा में आ गईं. हाल ही में अमीषा पटेल ने खुलासा किया है कि जब वे 'गदर 2' (Gadar 2) की शूटिंग कर रहे थे, तब डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ उनके क्रिएटिव मतभेद थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया कि वह 'गदर 2' की शूटिंग के दौरान अनिल शर्मा से बात नहीं  कर रही थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भले ही उनका काम करने का तरीका अलग हो, लेकिन अनिल शर्मा के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है. और यही वजह है कि उनके रिश्ते पर इन मतभेदों का कोई असर नहीं पड़ा है.


'हमारे बीच क्रिएटिव मतभेद रहे हैं'
अमीषा पटेल ने कहा, ''यहां तक ​​कि गदर के सेट पर भी 30-40 दिनों तक ऐसे शेड्यूल चलते थे, जिनमें से ज्यादातर दिनों में मैं उनसे (अनिल शर्मा) (Anil Sharma) बात नहीं कर पाती थी और उन्हें नहीं पता होता था कि मुझे कैसे (सीधे) कुछ कहना है. इसे केवल असिस्टेंट डायरेक्टर के माध्यम से ही बताया जाएगा. हमारे बीच क्रिएटिव मतभेद रहे हैं और वह ट्रैक रिकॉर्ड कायम है. हम लड़ते हैं, हम पैचअप करते हैं.''


तैमूर की फेमस नैनी का अंबानी कनेक्शन, अनंत-राधिका की शादी में क्यों पहुंचीं? न्यूलीवेड के साथ शेयर की क्लोज फोटोज


'घोस्ट डायरेक्टिंग' को लेकर अमीषा पटेल ने दिए जवाब
'गदर 2' की 'घोस्ट डायरेक्टिंग' को लेकर जब अमीषा पटेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मैं पूरी फिल्म की 'घोस्ट डायरेक्टिंग' करने का दावा नहीं करूंगी, लेकिन हमने महत्वपूर्ण हिस्सों को सही किया है. कई महत्वपूर्ण हिस्सों की 'घोस्ट डायरेक्टिंग' की गई, जो गदर को दर्शकों के लिए एक शानदार एक्सपीरियेंस बनाने में महत्वपूर्ण कारक थे.''


अनिल शर्मा ने भी किया था अमीषा पटेल पर कटाक्ष
'गदर 2' के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी तारा सिंह और सकीना की भूमिकाओं के साथ वापस आए. फिल्म अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म की रिलीज के बाद भी अनिल शर्मा और अमीषा पटेल ने एक-दूसरे के खिलाफ कई बयान दिए. एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने अमीषा पटेल पर कटाक्ष किया और कहा कि भले ही वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस नहीं थीं, फिर भी उन्होंने सकीना की भूमिका के लिए उन्हें चुना.


हार्दिक पांड्या से अलग होने की खबरों के बीच मुंबई से निकलीं नताशा स्टेनकोविक, सूटकेस की तस्वीर शेयर कर लिखा- वो वाला समय...


अमीषा पटेल को अनिल शर्मा ने दी थी ट्रेनिंग
अनिल शर्मा ने कहा, ''अमीषा में एक महत्वपूर्ण परिवार के व्यक्ति की पर्सनैलिटी थी. मुझे पता था कि हमें उन्हें ट्रेनिंग देनी होगी और वह छह महीने के लिए ट्रेनिंग लेने के लिए तैयार हो गईं. वह चार या पांच घंटों के लिए मेरे पास आती थीं, और किसी तरह मैंने सकीना के व्यक्तित्व को उनमें इस हद तक समाहित कर लिया कि वह अभी भी उस चरित्र से अलग नहीं हैं.''