नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश में लोग अपने-अपने तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्मी सितारों ने भी इस ओर अपने कदम बढ़ाए हैं. इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपना योगदान दिया है और यह योगदान देते हुए कुछ ऐसा कहा कि फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. 


'पैसे मांगने में आती है शर्म'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Blog) ने हाल ही में एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने अपने द्वारा दी गई मदद के बारे में जिक्र किया. उन्होंने इस ब्लॉग में लिखा, 'फंडरेजिंग' का काम सच में काफी काबिले तारीफ है. लेकिन मैं इसे खुद से कभी शुरू नहीं करुंगा, क्योंकि मुझे पैसे मांगना शर्मनाक लगता है और मैंने अकेले 25 करोड़ डोनेट किए हैं'


'जो कर सकता हूं, कर रहा हूं'


अमिताभ (Amitabh Bachchan) आगे लिखते हैं, 'मैं अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने डोनेशन या यूं कहें कोशिशों के बारे में इसलिए नहीं बताता हूं कि लोग मेरी तारीफ करें बल्कि मैं इसके जरिए यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सच में लोगों तक मदद पहुंच रही है और यहां केवल 'कोरे वादे' नहीं किये जा रहे हैं. मैं अपनी सीमित साधन से जो भी कर सकता हूं, वो कर रहा हूं. '


'वेलफेयर एड में नहीं मांगा योगदान'


उन्होंने लिखा, 'मैंने पब्लिक वेलफेयर के लिए जो भी एड किये हैं, उसके लिए आज तक सीधे तौर पर कोई योगदान नहीं मांगा. अगर कभी ऐसी अनदेखी हो गई है तो मैं माफी मांगता हूं.'


अमिताभ ने ले ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज


आपको बता दें, रविवार को बिग बी (Amitabh Bachchan Vaccine) ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी ले लिया. उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी तस्वीर साझा की  और साथ ही इसके लिए मजेदार कैप्शन भी लिखा. बिग ने लिखा,'दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं. इसके बाद हंसने वाले इमोजी के साथ वो आगे लिखते हैं, सॉरी, सॉरी यह काफी बुरा था.' बता दें कि बीते महीने यानी अप्रैल में 1 तारीख को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर और ब्लॉग पर अपने कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के बारे में जानकारी दी थी. 


 



 


यह भी पढ़ें- Nushrratt Bharuccha Birthday: खूबसूरत होने की वजह से एक्ट्रेस को नहीं मिली थी 'Slumdog Millionaire'


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें