Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जो दशकों से दोस्ती निभा रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो कभी दोस्त हुआ करते थे लेकिन अब एक दूसरे की तरफ ताकते तक नहीं हैं. जी हां...आज हम ऐसे ही दो बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कभी दोस्त हुआ करते थे लेकिन अब दोनों के बीच में बातचीत बंद है. महानायक अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा जिनकी जोड़ी को फिल्म नसीब, शान और दोस्ताना में खूब पसंद किया गया था. लेकिन काला पत्थर फिल्म के बाद यह जोड़ी फिर कभी साथ नहीं दिखाई दी. आखिर ऐसा क्या हुआ जो अमिताभ (Amitabh Bachchan Movies) और शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर कभी साथ काम नहीं किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन ने कर दी थी शत्रुघ्न की पिटाई! 


शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha Films) ने अपनी बायोग्राफी एनिथिंग बट खामोश में कई फिल्मी किस्से शेयर किए हैं. इसी में उन्होंने काला पत्थर के सेट पर आखिर क्या हुआ था उस किस्से का भी जिक्र किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है कि 70 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत में एक ऐसा समय आया जब उन्हें अमिताभ बच्चन से ज्यादा पसंद किया जाने लगा था. शत्रुघ्न ने लिखा, 'अमिताभ और मेरी ऑनस्क्रीन जोड़ी को सुपरहिट बताया जाता था,जिसके कारण कई फिल्में हिट हुईं लेकिन उसके बाद वह (अमिताभ) मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था जो शोहरत उन्हें मिलनी चाहिए वह मुझे मिल रही हैं.' 


शत्रुघ्न ने बताया, 'काला पत्थर की शूटिंग के समय एक सीन के दौरान अमिताभ बच्चन ने मुझे बुरी तरह पीट दिया था. लगातार वह मुझे पीट रहे थे, वहां मौजूद लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि हो क्या रहा है फिर शशि कपूर ने मुझे आकर बचाया था.' शत्रुघ्न ने अपनी किताब में बताया, 'इस किस्से के बाद मुझे कभी अमिताभ बच्चन के बराबर वाली कुर्सी सेट पर नहीं दी जाती थी.' शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया, 'अमिताभ बच्चन मुझसे बहुत परेशान हो गए थे, ऐसे में वह नहीं चाहते थे मैं उनकी फिल्मों का हिस्सा बनूं. शत्रुघ्न ने लिखा था, फिर उनकी कई फिल्मों से मैंने किनारा कर लिया...' 


जरूर पढ़ें


इस बार बदन पर प्लास्टिक के फूल चिपकाकर आ गईं उर्फी जावेद, Zeenat Aman के साथ कुछ ऐसे दिखाया 'फैशन का जलवा'
Karan Kundrra की एक्स-गर्लफ्रेंड बनीं बॉर्बी डॉल! पिंक कलर की छोटी-सी ड्रेस पहन यूं कराया हुस्न का दीदार...