पोती आराध्या को परफॉर्म करते देख भर गया अमिताभ बच्चन का दिल, बोले- सबसे आनंददायक अनुभव
Ambani स्कूल में एनुअल फंक्शन था. जिसमें आराध्या की परफॉर्मेंस देखने बिग बी के अलावा अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पहुंचे थे. पोती को परफॉर्म करते देखने के बाद बिग बी ने अपनी खुशी ब्लॉग में शेयर की. जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Amitabh Bachchan on Aaradhya Aishwarya: लंबे वक्त बाद बच्चन परिवार एक साथ एक ही फ्रेम में दिखा.ये मौका भी खास था क्योंकि अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने अपने स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में सबके सामने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इस मौके पर बिग बी बेटे अभिषेक बच्चन और बहुरानी ऐश्वर्या राय के साथ धीरूभाई अंबानी स्कूल पहुंचे थे. इस फंक्शन को अटेंड करने के बाद सीनियर बच्चन ने अपने ब्लॉग में पोती को ऐसे परफॉर्म करते देख अपने दिल की बात लिखी.
पोती के लिए कही ये बात
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में पोती आराध्या का नाम तो नहीं लिखा. लेकिन जो भी लिखा वो उन्हीं की ओर इशारा कर रहा है. बिग बी ने लिखा- 'बच्चे.. उनकी मासूमियत और माता-पिता की उपस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की चाहत.. कितना आनंददायक है. जब वे हजारों लोगों के साथ आपके लिए प्रदर्शन करते हैं.. तो यह सबसे आनंददायक अनुभव होता है.'
काम पर वापस
बहु और बेटे के साथ एनुअल फंक्शन अटेंड करने के बाद काम पर वापस आ गए हैं. इसके बारे में बिग बी ने अपने ब्लॉग में ही बताया. एक्टर ने लिखा- 'रेस्ट करने के बाद अपने काम पर फिर से लौट आया हूं. क्योंकि काम कभी नहीं रुकना चाहिए. काम करने के लिए अटेंशन की जरूरत थी.'
लंबे वक्त बाद बच्चन परिवार संग दिखीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या के लिए बेटे के एनुअल फंक्शन का दिन बेहद खास था. एक तरफ बेटी जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली थी तो वहीं दूसरी तरफ वो ससुर और पति के साथ लंबे वक्त बाद साथ दिखीं. ये तीनों जैसे ही एक फ्रेम में दिखे तो तस्वीरों सोशल मीडिया पर मिनटों में छा गईं. आपको बता दें, काफी वक्त से ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरें आ रही हैं, ऐसे में इन दोनों का एक साथ स्पॉट होना फैंस के लिए राहत भरी खबर जरूर है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.