Amrita Rao Quit Acting: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और यहां सालों से कलाकार काम कर रहे हैं और सबकी अपनी अलग एक जर्नी है, अपने सक्सेस और अपने स्ट्रगल हैं. बॉलीवुड में ऐसे भी कई सारे स्टार्स हैं जिन्होंने सालों पहले इंडस्ट्री में कदम रखा था, कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और बड़े-बड़े एक्टर्स इनके को-स्टार्स रहे हैं. लेकिन आज, ये सितारे बड़े पर्दे से कहीं गायब हो चुके हैं, आज उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है और इसके पीछे की वजह क्या है, फैंस इससे बेखबर हैं! आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने 21 साल पहले डेब्यू किया था, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे सितारों के साथ ये काम कर चुकी हैं लेकिन आज ये फिल्मों से कोसों दूर हैं. आइए जानते हैं कि हम आज किस 'गुम' एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

21 साल पहले डेब्यू, नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी में किया काम


अगर आप अब तक गेस नहीं कर पाए हैं कि हम किस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं तो बता दें कि यहां 2022 में 'अब के बरस' (Ab Ke Baras) फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अमृता राव की बात हो रही है. अमृता राव ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ 'मैं हूं ना' (Main Hoon Na), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ 'इश्क विश्क' (Ishq Vishk) और 'विवाह' (Vivah) और अर्शद वारसी के साथ नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी' (Jolly LLB) में काम किया है. 



आज कहां गुम हैं एक्ट्रेस Amrita Rao?


2013 में 'जॉली एलएलबी' के बाद एक्ट्रेस ने तीन फिल्में और एक टीवी सीरियल किया है लेकिन उन्हें कहीं भी बहुत सफलता नहीं मिली. बड़ी-बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली अमृता राव आखिरी बार 2019 में, फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) में नजर आई थीं और उनके किरदार की कोई खास तारीफ नहीं हुई थी. 2019 के बाद से एक्ट्रेस को स्क्रीन पर नहीं देखा गया है; वो सुर्खियों में अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से रहती हैं. बता दें कि अमृता ने आरजे अनमोल (RJ Anmol) से शादी कर ली है और अब उनका एक बेटा ही है. फिलहाल वो किसी नई फिल्म में नजर नहीं आ रही हैं.