Amrita Singh Divorce: अमृता सिंह (Amrita Singh) का नाम 80-90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में लिया जाता था. उन्होंने 1983 में फिल्म बेताब से डेब्यू किया था जिसमें उनके हीरो सनी देओल थे. अमृता शुरुआत से ही फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में रहीं. उनका सबसे पहले नाम अपने फर्स्ट को-स्टार सनी देओल (Sunny Deol) के साथ ही जुड़ गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता सनी को चाहने लगी थीं लेकिन सनी पहले से ही शादीशुदा थे और अमृता इस बात से अंजान थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये बात मालूम चलते ही उन्होंने सनी से ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद भी अमृता रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को डेट करने के चलते सुर्ख़ियों में रहीं लेकिन यहां भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा. इसके बाद सैफ अमृता की जिंदगी में आये. चंद महीनों की डेटिंग के बाद दोनों ने जल्दबाजी में शादी करने का फैसला ले लिया. परिवारों को बिना बताए दोनों ने चोरी छुपे शादी कर ली. इसके बाद दोनों दो बच्चों सारा और इब्राहिम के पेरेंट्स बने. 



दोनों का रिश्ता 13 साल तक टिका और इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. सीक्रेट शादी के बारे में अमृता से एक पुराने इंटरव्यू  में जब पूछा गया कि अगर उनकी बेटी इस तरह से शादी करती तो वो क्या करतीं? इस सवाल के जवाब में अमृता ने कहा था, अगर मेरी बेटी ऐसा करती तो मैं उसे थप्पड़ लगाती. दरअसल, अमृता और सैफ का रिश्ता इतनी आसानी से नहीं टूटा था. दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. खासकर सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमृता उनकी मां शर्मिला और दोनों बहनों से गाली गलौज और बदसलूकी करती थीं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच 12 साल का एज गैप था जिससे दोनों के बीच सामंजस्य नही बैठ पाया.