Amrita Singh Love Life: अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का प्यार पहली नजर का प्यार था. दोनों ने एक दूसरे को देखा, दूसरी मुलाकात में दिल दिया और तीसरी मुलाकात में बात शादी तक जा पहुंची थी. भले ही दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला लेकिन इनका रिश्ता आज भी चर्चा में बना रहता है. लेकिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से पहले अमृता किसी और बॉलीवुड स्टार के इश्क में गिरफ्त थी और बात यहां भी शादी तक पहुंचने ही वाली थी लेकिन फिर एक वजह के चलते शादी नहीं हो पाई. 


सनी देओल के साथ जुड़ा था अमृता का नाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत बेताब फिल्म से की थी. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी जिसमें उनके साथ अमृता सिंह थी. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और दोनों की जोड़ी भी. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अमृता और सनी एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और चाहने लगे थे. लेकिन फिर अमृता को कुछ ऐसा पता चला कि उन्होंने इस रिश्ते से अपने पांव पीछे खींच लिए. 



शादीशुदा थे सनी देओल


दरअसल, उस वक्त सनी देओल शादीशुदा थे और ये बात उन्होंने सबसे छिपाई थी. सनी की शादी एक अरेंज मैरिज थी और शादी के बाद उनकी पत्नी पूजा देओल विदेश रह रही थीं ताकि डेब्यू से पहले सनी की शादी की खबर ना पता चले. लिहाजा शूटिंग से ब्रेक मिलते ही सनी अपनी पत्नी के पास पहुंच जाते थे. जब अमृता को ये बात पता चली तो वो सनी का घर नहीं तोड़ना चाहती थीं. लिहाजा वो इस रिश्ते से अलग हो गईं.  


1991 में हुई सैफ की शादी


सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में सात फेरे लिए दोनों की लव मैरिज थी जिसमें परिवार की रजामंदी शामिल नहीं थी लेकिन शादी के बाद परिवारवालों को ये रिश्ता स्वीकार करना पड़ा. 


यह भी पढ़ेंः Priyanka Chopra on Bollywood: इन 2 को टॉप एक्ट्रेस मानती हैं प्रियंका चोपड़ा, नाम जानकर दीपिका पादुकोण को लगेगा झटका


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें