Ananya Panday Being Called Next Alia of Bollywood: अनन्या पांडे इन दिनों CTRL सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस से एक ऐसा सवाल पूछा गया कि वो सवाल और उनका जवाब दोनों ही अब लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अनन्या के फैंस का ऐसा मानना है कि वो आने वाले दिनों में बॉलीवुड की आलिया भट्ट हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये क्या कह गईं अनन्या?
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने इस पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं, मुझे तो ऐसा नहीं लगता. वो काफी अच्छी हैं और ये काफी बड़ा कॉम्प्लीमेंट है. लोगों को लगता है कि मैं वो कर सकती हूं जो आलिया ने किया है.' 


 



 


दोनों की रिलीज होने वाली है फिल्में
अनन्या और आलिया के बीच जबरदस्त बॉन्ड हैं. यहां तक कि दोनों की फिल्में एक हफ्ते के गैप पर रिलीज होने वाली है. अनन्या की CTRL 4 अक्टूबर को वहीं आलिया की 'जिगरा' फिल्म 11 अक्टूबर को. हालांकि अनन्या की फिल्म ओटीटी पर तो वहीं आलिया की थिएटर में धमाल मचाएगी. इतना ही नहीं अनन्या की पहली बॉलीवुड फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में आलिया बतौर कैमियो नजर आई थीं. आलिया ने टाइगर के साथ 'हूक अप' गाने पर डांस किया था. इसके साथ ही 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' आलिया की डेब्यू फिल्म भी थी. जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. 


 सच्चे प्यार को तरसीं साउथ की ये एक्ट्रेस, 3 बार हुआ तलाक, एक पति की तो हो चुकी मौत, 43 की उम्र में कर रहीं चौथी शादी



ये है बॉलीवुड की सबसे महंगी फ्लॉप फिल्म, रिलीज होते ही कांपा मेकर्स का कलेजा, रोए खून के आंसू, 3 सुपरस्टार मिलकर भी नहीं बचा पाए थे लाज  (फोटो गैलरी, फीचर)


 


आखिरी बार इसमें आई थीं नजर
अनन्या पांडे आखिरी बार ओटीटी सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आई थीं. ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है. इसमें अनन्या के अलावा वरुण सूद, विहान और मु्स्कान जाफरी भी थे. आपको बता दें, अनन्या पांडे का कुछ वक्त पहले ही आदित्य रॉय कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ है. ब्रेकअप के बाद अनन्या और आदित्य दोनों अब मूव ऑन कर चुके हैं और दोनों एन्जॉय कर रहे हैं.


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.