When Shah Rukh Khan Signed Nayak For One Rupee: अनिल कपूर (Anil Kapoor) स्टारर फिल्म 'नायक' कल्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इन दोनों अलावा अमरीश पुरी, परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर्स अब किसी और एक्टर के साथ 'नायक 2' की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. पर क्या आप जानते हैं कि 'नायक' के लिए भी अनिल कपूर पहली पसंद नहीं थे?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिटिकल थ्रिलर ड्रामा 'नायक' (Nayak) पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को ऑफर की गई थी. उन्होंने इस फिल्म को साइन भी कर लिया था, लेकिन क्रिएटिव मतभेदों के चलते उन्होंने इस फिल्म में काम नहीं किया. 


Sonakshi Sinha के वेडिंग कार्ड पर इस एक्ट्रेस का आया रिएक्शन, बोलीं- 'किसी टिपिकल...'


शाहरुख खान ने फिल्म के लिए एक रुपया बतौर साइनिंग अमाउंट लिया था
रेडिफ के साथ एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने 'नायक' साइन की थी और उन्होंने इस फिल्म के लिए एक रुपया बतौर साइनिंग अमाउंट लिया था. इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, ''क्या उन्होंने (शंकर) आपको यह भी बताया कि मैंने उनके लिए साइन किया है और साइनिंग अमाउंट लिया है? आपको पता है कितना? एक रुपया. मैंने उनसे एक रुपया लिया था. और मैंने उनसे कहा कि जब भी वह चाहेंगे, मैं उसे थोक में डेट्स दूंगा.''


पहले Badshah ने बीच में 'रोका' शो, फिर पोस्ट करके मांगी माफी; बोले- 'आप मेहनत से...'


'बस कुछ चीजों पर हम एक जैसा नहीं सोचते थे'
सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा था कि उन्होंने ओरिजनल तमिल फिल्म देखी है और उन्हें बहुत पसंद आई. फिर उन्होंने इसका कारण बताया कि उन्होंने हिंदी रीमेक क्यों नहीं किया. शाहरुख खान ने कहा, ''लेकिन मैं हिंदी वर्जन करने को लेकर सहज नहीं था. मैंने शंकर को बताया कि तमिल वर्जन में एक दिन के लिए पूरे मुख्यमंत्री ने शानदार ढंग से काम किया, लेकिन मुझे नहीं लगा कि उत्तर भारत में यह इतना बड़ा मुद्दा था. मैंने नहीं सोचा था कि यह कॉन्सेप्ट इस तरह काम करेगा. तो उस प्रोजेक्ट पर हमारे कुछ मुद्दे थे - कोई बड़ी बात नहीं, बस कुछ चीजों पर हम एक जैसा नहीं सोचते थे, इसलिए ऐसा करने का कोई मतलब नहीं था.''


सिद्धार्थ आनंद बनाएंगे 'नायक' का सीक्वल?
बता दें कि 'नायक' 2001 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन एस.शंकर ने किया था. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद, मिलन लूथरिया के साथ फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ''नायक 2 का निर्माण सिद्धार्थ और ममता आनंद अपने बैनर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के तहत करेंगे. मूल फिल्म की तरह यह भी राजनीति के बैकग्राउंड पर आधारित एक बड़े पैमाने की कमर्शियल मनोरंजन फिल्म है और इसका निर्देशन मिलन लूथरिया द्वारा किया जाएगा. निर्माताओं ने एक ऐसी कहानी रची है, जो मूल रूप से 'नायक' सीक्वल की ओर ले जाती है.''


2001 में रिलीज हुई थी 'नायक' 
'नायक' एक राजनीतिक थ्रिलर थी, जो निर्देशक शंकर की अपनी तमिल फिल्म 'मुधलवन' की रीमेक थी. फिल्म को उसके दर्शक तब मिले, जब यह टेलीविजन पर प्रसारित होने लगी. इसकी रिलीज के बाद कई वर्षों तक इसे बार-बार टेलीविजन पर प्रसारित किया गया. फिल्म में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी के साथ-साथ अमरीश पुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर भी थे.