‘परफेक्ट पेरेंट्स’ नहीं हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली? एक्ट्रेस बोलीं- ‘बच्चे डिस्रिस्पेक्ट करते हैं तो...’
Anushka Sharma: हाल ही में अनुष्का शर्मा ने मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली के साथ मिलकर बच्चों की परवरिश में आने वाली मुश्किलों, अपनी कमजोरियों को मानने और अपने बच्चों के लिए अच्छा एग्जांपल पेश करने के बारे में खुलकर बात की.
Anushka Sharma On Parenting With Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराठ कोहली ने साल 2017 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद साल 2021 में दोनों ने अपनी बेटी वामिका का दुनिया में स्वागत किया था. इसके बाद इस साल दोनों बेटे अकाय के माता-पिता बने. हालांकि, उन्होंने दूसरी बार माता-पिता बने की गुड काफी समय तक अपने फैंस से छिपा कर रखी. फैंस अनुष्का और विराठ के बच्चों का चेहरा देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने बच्चों के चेहरे रिवील नहीं किए.
हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ पेरेंटिंग के चैलेंजेस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि पेरेंटिंग में जो परफेक्ट बनने का प्रेशर होता है. उसे स्वीकारना और अपनी गलतियों से सीखना जरूरी है. अनुष्का ने ये भी कहा कि वो और विराट अपने बच्चे के सामने एक अच्छा उदाहरण सेट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन परफेक्ट बनने की कोशिश नहीं करते, क्योंकि हर किसी से गलतियां होती हैं. अनुष्का ने माना कि माता-पिता बनने का काफी दबाव होता है.
बच्चों के सामने पेरेंट्स को माननी चाहिए अपनी गलतियां
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हम आइडियल नहीं हैं और ये बिल्कुल ठीक है. हम कभी-कभी शिकायत करते हैं और ये बच्चों के सामने मानना भी ठीक है ताकि उन्हें पता चले कि हम भी गलतियां करते हैं'. उन्होंने बताया कि अपनी गलतियों को मानने से बच्चों का तनाव कम होता है. अनुष्का ने कहा, 'सोचिए अगर बच्चे ये मानने लगें कि उनके माता-पिता हमेशा सही हैं, तो उनपर भी वैसा बनने का दबाव आ जाएगा'. अनुष्का ने बताया कि माता-पिता बनने के बाद उनकी सोशल लाइफ कैसे बदल गई?
बच्चों की परवरिश के साथ लाइफ में आते हैं बहुत से बदलाव
एक्ट्रेस ने मजाक में कहा, 'अब मैं उन्हीं लोगों के साथ वक़्त बिता सकती हूं जो मेरे जैसे ही हैं और ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं'. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'लोग हमें डिनर पर बुलाते हैं और मैं सोचती हूं... जब हम डिनर करेंगे, शायद आप लोग तब ब्रेकफास्ट कर रहे होंगे'. उन्होंने इस बात को कबूल किया कि बच्चों की परवरिश के साथ ज़िंदगी में बहुत से बदलाव आ जाते हैं. अनुष्का ने उन बातों का भी जिक्र किया जो वो और विराट अपने बच्चों को इंस्ट्रक्शन्स देकर नहीं, बल्कि अपने कामों से सिखाना चाहते हैं.
अपने बड़ों से ही सीखते हैं बच्चें
उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है और मुझे नहीं लगता कि मैं उसे सीधे तौर पर कुछ सिखा सकती हूं. ये ज़्यादा इस बात पर निर्भर करता है कि हम अपनी ज़िंदगी कैसे जीते हैं. क्या हम रोज़मर्रा की ज़िंदगी में दूसरों के लिए आभार जताते हैं? बच्चे वही सीखते हैं जो वो देखते हैं'. अनुष्का का मानना कि बच्चे अपने आसपास की चीज़ें समझते हैं और वैसा ही करते हैं जैसा वो अपने बड़ों को करते देखते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि वो किसी के प्रति आभारी बनें, तो उन्हें आपको आभारी बनते हुए देखना पड़ेगा'.
अगर बच्चे किसी को डिस्रिस्पेक्ट करते हैं तो..
आखिर में अनुष्का ने ये भी कहा कि बच्चों को अपनी तरह बढ़ने देना जरूरी है और जब जरूरत हो, तो उन्हें प्यार से सही रास्ता दिखाना चाहिए. उन्होंने समझाते हुए कहा, 'अगर आप देखते हैं कि बच्चे किसी को डिस्रिस्पेक्ट कर रहे हैं, तो याद रखें कि वो सिर्फ बच्चे हैं. आप उन्हें आराम से समझा सकते हैं'. अनुष्का ने ये भी बताया कि बच्चों को अच्छी बातें सिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद उदाहरण बनें, ताकि वो आसपास से अच्छी चीज़ें सीखें. बता दें, अनुष्का काफी लंबे समय से फिल्मीं पर्दे से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.