Arbaaz Khan goes down on one knee to propose to Shura Khan: अरबाज खान और शूरा खान की शादी काफी चर्चा में बनी हुई है. दोनों ने 24 दिसंबर को एक अंतरंग निकाह समारोह में शादी कर ली. शादी के सप्ताह भर बाद शूरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक कर दिया है. अपने अकाउंट को पब्लिक करने के साथ ही उन्होंने अपने स्वप्निल प्रपोजल मूमेंट को भी फैन्स के साथ साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अरबाज ने उन्हें 19 दिसंबर को प्रपोज किया था और पांच दिन बाद 24 दिसंबर को उन्होंने शादी कर ली थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शूरा खान ने प्रपोजल के वीडियो को शेयर किया, जिसमें अरबाज खान अपने घुटनों पर बैठ गए और उनसे शादी के लिए पूछते हैं. वीडियो में अरबाज को गुलदस्ते के साथ शूरा को प्रपोज करते हुए और अंत में उसकी उंगली में अंगूठी पहनाते हुए़ देखा जा सकता है. शूरा के हां कहने पर अरबाज उन्हें किस भी करते हैं. वीडियो में अरबाज के बेटे अरहान खान और बहन अर्पिता खान शर्मा के साथ आयुष शर्मा और अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को अरबाज ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है.



हनीमून पर निकले अरबाज-शूरा
30 दिसंबर को अरबाज खान और शूरा खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. नवविवाहित जोड़े ने पति-पत्नी के रूप में अपना पहला न्यू ईयर एक साथ मनाने के लिए मुंबई से उड़ान भरते समय खुशी-खुशी एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इस दौरान दोनों बेहद खुश नजर आए. 


फिल्म के सेट पर हुई थी अरबाज शूरा की मुलाकात
अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात उनकी नई फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी. निर्माता-अभिनेता अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से 24 दिसंबर को निकाह किया था. इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए थे. यह निकाह सेरेमनी अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर हुई थी.