नई दिल्ली : केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ भारतीय सेना के इतिहास में वह घटना है जो देश की सेना का मनोबल और देश का मान-सम्मान बढ़ाती है. इस फिल्म पर हर देशवासी को गर्व है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सैनिकों और एनएसएस के कैडेट के साथ बुधवार को यह फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह फिल्म देश के वीर नौजवानों के पराक्रम को दर्शाने वाली बहुत अच्छी फिल्म है. जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर इस घटना को अंजाम दिया उससे यह घटना इतिहास में अमर रहेगी और याद की जायेगी. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला भारत तीसरा राष्ट्र बन गया है. इसके बाद सेना के जाबांज जवानों और अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है और सेना की ताकत ने दुनिया को भी अहसास करा दिया है कि भारतीय सेना किसी से कम नहीं है. 


PM मोदी पर भी छाया 'उरी' का जादू, फिल्मी हस्तियों से पूछा- How's the Josh?


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना का तकनीक और आधुनिकीकरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है. मोदी सरकार ने पिछले करीब चार दशकों से लंबित सेना के वन रैंक वन पेंशन मामले का समाधान किया है. 


(इनपुट : भाषा)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें