PM मोदी पर भी छाया 'उरी' का जादू, फिल्मी हस्तियों से पूछा- How's the Josh?
topStories1hindi490719

PM मोदी पर भी छाया 'उरी' का जादू, फिल्मी हस्तियों से पूछा- How's the Josh?

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म का डायलॉग भी बोला. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से पूछा- How's the josh? जवाब में कलाकारों ने कहा- High Sir.

PM मोदी पर भी छाया 'उरी' का जादू, फिल्मी हस्तियों से पूछा- How's the Josh?

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन के मौके पर मौजूद फिल्मी हस्तियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि फिल्में और समाज एक दूसरे का प्रतिबिंब हैं और सिनेमा की तरह भारत भी वक्त के साथ बदल रहा है. इस दौरान पीएम ने अपने भाषण में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म का डायलॉग भी बोला. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से पूछा- हाऊ इज द जोश? तुरंत जवाब में कलाकारों ने कहा- हाई सर. हालिया रिलीज फिल्म में यह नारा सेना के जवानों में जोश भरने के लिए इस्तेमाल किया गया है.


लाइव टीवी

Trending news