नई दिल्ली: प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने ट्वििटर पर वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को बताया है कि उनके नाम से कोई फेक अकाउंट चला रहा है.  उन्होंने फेक अकांउट चलाने वाले से भी अनुरोध किया कि वह अपना अकांउट बंद करें. यूजर्स उनके इस वीडियो के बाद उनके समर्थन में आ गए है. हालांकि एक यूजर्स ने उन्हें बताया कि केवल एक  नहीं बल्कि कई फेक एकाउंट उनके नाम से ट्वीटर पर मौजूद हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरुण गोविल ने वीडियो में कहा कि उनका असली एकाउंट@arungovil12 है, लेकिन किसी ने पहले ही @realarungovil के नाम से अकाउंट बना रखा है, जबकि ये अकाउंट फेक है. उन्होंने सभी से अपील की कि वह फेक अकाउंट बंद बंद करने के को कहें. इसके बाद अरुण गोविल की इस अपील के बाद उनके चाहने वाले उनके सपोर्ट में उतर आए.



लांकि उनक इस अपील के बाद फेक अकांउट चला रह शख्स ने उनसे माफी मांगी और कहा कि वह उनका फैन है और वह क्योंकि सोशल मीडिया पर नहीं थे इसलिए उसने इस अकाउंट को बनाया था. साथ ही उस शख्स ने कहा कि आज से उसका अकाउंट आपका है. साथ ही उसने कहा कि उसने आज तक इस अकाउंट का दुरुपयोग नहीं किया और नहीं कोई गलत पोस्ट किया है.


सोमवार की रात में ये सारे कमेंट अरुण गोविल के ट्वीटर पर किए गए वीडियो पोस्ट पर चलते रहें, लेकिन मंगलवार की सुबह फेक अकाउंट बंद कर दिया गया और साथ ही उसने अपने सारे ट्वीट भी डिलीट कर दिए.



इसके बाद भी ट्वीटर पर अरुण गोविल के समर्थन में उनक चाहने वाले लगातार मैसज कर रहे हैं और दिखा रहे हैं कि कैसे अरुण गोविल के असली अकाउंट पर कितने कम फॉलोवर है और फेक अकाउंट पर कितने ज्यादा फॉलोवर है.



अरुण गोविल की अपील के बाद से लोगों ने भी उनके समर्थन में फेक अकाउंट बंद करने की मांग करने लगे थे. किसी ने फेक अकाउंट चालने वाले पर.  केस करने की मांग कर डाली. अरुण गोविल के वीडियो पर दादी प्रकाशी तोमर ने भी कमेंट किया है. उन्होंन हरियाणवीं में कहा कि, थारा भी डुप्लीकेट आ गया…..हे राम!!!!! जय श्री राम



अरुण गोविल को एक यूजर ने ट्वीट कर बताया कि, गोविल साहब ये देखिए. ऐसे तमाम एकाउंट्स पिछले कुछ दिनों में सक्रिय हो गए हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें