Avneet Kaur Troll: इंटरनेट सेंसेशन अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी कड़ी में अवनीत कौर नई फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंची थीं. ब्लैक कलर की फ्रिल वाली ड्रेस में अवनीत (Avneet Kaur Video) तो बन-ठनकर पहुंची थीं, लेकिन लोगों ने एक्ट्रेस की अतरंगी फ्रिल वाली ड्रेस को लेकर तरह-तरह की कमेंटबाजी सोशल मीडिया पर करनी शुरू कर दी है. एक नेटीजन ने एक्ट्रेस के आउटफिट को देखकर लिख डाला कि क्या कुत्ते पीछे पड़ गए थे जो यह फट गया...!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवनीत कौर अतरंगी कपड़ों के लेकर हुईं ट्रोल!


टीकू वेड्स शेरू से डेब्यू कर रहीं अवनीत कौर (Avneet Kaur Movies) हाल में एक इवेंट में ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. अवनीत कौर की शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में तीन अलग से लंबी-लंबी फ्रिल्स लटकी थीं. अलग से लटकी इन फ्रिल्स के कारण एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा- क्या कुत्ता पीछे पड़ गया था, जो ड्रेस फट गई. तो अन्य यूजर्स ने एक्ट्रेस के लुक को लेकर तरह-तरह की कमेंटबाजी की है. 



अवनीत कौर करेंगी नवाजुद्दीन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस!


टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru Trailer) फिल्म में एक्ट्रेस अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिलने वाली है. फिल्म में टीकू यानी अवनीत भोपाल की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं जो एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आई है. तो वहीं शेरू यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो मुंबई का रहने वाला है और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करता है. किसी तरह से टीकू और शेरू की शादी तो हो जाती है लेकिन कहानी में ट्वीस्ट दोनों के बीच का रोमांस है. बता दें, टीकू वेड्स शेरू मूवी 23 जून 2023 को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी.