नई दिल्ली: अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) को सोशल मीडिया पर करवा चौथ (Karva Chauth) की शुभकामनाएं दीं. अभिनेता वर्तमान में चंडीगढ़ में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने अपने इस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपना हाथ दिखाते नजर आ रहे हैं. अभिनेता के हाथ में मेहंदी से 'त' लिखा हुआ है, जिसका अर्थ है 'ताहिरा' (उनकी पत्नी का नाम).



अभिनेता ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'करवा चौथ.' इस बीच, ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद से लगाई हुई मेहंदी की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें कोरानावायरस की आकृति बनी हुई है.



उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'कोरोना के समय में करवा चौथ, ईमानदारी से बताऊं, तो मैं अपने हाथों पर कुछ बर्फ जैसा बनाना चाहती थी. जब तक किसी ने इशारा नहीं किया कि आप कोरोनोवायरस क्यों बना रही हैं? अब या तो आप मेरी कला पर दोष लगा सकते हैं या दिमाग पर जो पूरी तरह से इस वायरस से घिरा हुआ है. सबको हैप्पी कोरोना फ्री करवाचौथ.'



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़े