Akshay Kumar के स्वैग तो Tiger Shroff के डांस मूव्स से भरा है `बड़े मियां छोटे मियां` का टाइटल ट्रैक, इंटरनेट पर हुआ वायरल
Bade Miyan Chote Miyan Song: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर `बड़े मियां छोटे मियां` का टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है. टाइटल ट्रैक में अक्षय कुमार का स्वैग और टाइगर श्रॉफ के डांस मूव्स भरपूर देखने को मिल रहे हैं.
Bade Miyan Chote Miyan 2024 Tittle Track: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और स्टंट स्टार की मच अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर मेकर्स ने शेयर कर दिया है. 'बड़े मियां छोटे मियां' के पहले गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का स्वैग और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के कमाल के डांस मूव्स खूब देखने को मिल रहे हैं. टाइटल ट्रैक में दोनों एक्टर्स कमाल की बॉन्डिंग स्क्रीन पर शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. अक्षय-टाइगर की फिल्म का टाइटल ट्रैक रिवील होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
अक्षय-टाइगर का देखने को मिला ब्रोमैंस
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movie) और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के टाइटल सॉन्ग दोनों एक्टर्स के ब्रोमैंस को दिखा रहा है. तो वहीं अक्षय-टाइगर (Akshay-Tiger Movie) की फिल्म के टाइटल ट्रैक की लाइन 'बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह', साल 1998 में आई फिल्म के ऑरिजिनल गाने से ली गई है. इस गाने को अनिरुद्ध रविचंद्र और विशाल मिश्रा ने गाया है. बड़े मियां छोटे मियां के टाइटल ट्रैक को कंपोज विशाल मिश्रा ने गाया है तो गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. म्यूजिक वीडियो में अक्षय और टाइगर ग्रीन खाकी आउटफिट पहने डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
बड़े मियां छोटे मियां के टाइटल सॉन्ग पर फैंस का रिएक्शन
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Film) की फिल्म का गाना रिवील होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. 'बड़े मियां छोटे मियां' के टाइटल ट्रैक पर नेटीजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मूवी के लिए बेस्ट ऑफलक!! आपको एक्शन में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.' तो दूसरे ने लिखा- 'सर एक्शन प्रोमो, डायलॉग प्रोमो लाओ, ऐसे सॉन्ग्स मूवी का फ्लो बिगाड़ते हैं...' बता दें, 'बड़े मियां छोटे मियां' अक्षय-टाइगर के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ अहम रोल में नजर आने वाले हैं.