Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ और कियारा ने भले ही कन्फर्म न किया हो, लेकिन 'शेरशाह' का यह कपल 6 फरवरी, 2023 को सूर्यगढ़ पैलेस, जयसलमेर (Suryagarh palace Jaisalmer) में सात फेरे लेने वाला है. सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर कई नए अपडेट्स और इन्फॉर्मेशन सामने आई है जिससे फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. कुछ देर पहले यह एक्सक्लूसिव जानकारी पता चली है कि सिद्धार्थ के मम्मी-पापा अपनी 'बहू' कियारा आडवाणी का एक बेहद खास अंदाज में अपने परिवार में स्वागत करने वाले हैं क्योंकि वो बहुत खुश हैं कि कियारा उनके बेटे की पत्नी बन रही हैं. आइए जानते हैं कि सिद्धार्थ के परिवार ने कियारा के लिए क्या प्लान किया है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खास तरह से बहू का स्वागत करेंगे सिद्धार्थ के पेरेंट्स


बॉलीवुड लाइफ (Bollywood Life) की एक खास रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेरेंट्स, जाहिर-सी बात है कि वो बहुत खुश हैं और कियारा उन्हें बहुत पसंद है. अपनी 'बहू' का स्वागत सिद्धार्थ के पेरेंट्स एक खास अंदाज में करने वाले हैं. रिपोर्ट के हिसाब से सिद्धार्थ-कियारा के संगीत (Sidharth Kiara Sangeet) पर, सिड के पेरेंट्स एक खास डांस परफॉर्मेंस कर रहे हैं जो खास कियारा के लिए है. इस तरह, वो कियारा को बताना चाहते हैं कि वो बहुत खुश हैं कि कियारा सिद्धार्थ की पत्नी और उनके घर की बहू बनने जा रही हैं. 


6 फरवरी को होगी शादी, 4 फरवरी से शुरू होंगे बाकी फंक्शन 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की डेट (Sidharth Kiara Wedding Date) 6 फरवरी, 2023 बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से 4 फरवरी, 2023 से इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर (Suryagarh Palace, Jaisalmer) में शुरू हो जाएंगे और 5 फरवरी, 2023 को इस कपल का संगीत होगा. 


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.