मुंबई : सलमान खान अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी। दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में आयोजित होने वाला महोत्सव इस साल एक अक्तूबर को शुरू होगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ अपने रिलीज के चौथे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म एक पाकिस्तानी लड़की की कहानी है जिसे फिल्म का नायक उसके परिवार से मिलाने के लिए पाकिस्तान लेकर जाता है।


फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘बजरंगी भाईजान का बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चयन किया गया है जो एशिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव है..अब पवन और मुन्नी कोरिया जाएंगे।’ फिल्म अब तक 294 करोड़ रपए की कमाई कर चुकी है।