Akshay Kumar - Alia Bhatt के बाद Bhumi Pednekar और Vicky Kaushal भी हुए कोरोना संक्रमित
Corona Cases In Bollywood: बॉलीवुड में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. अब दो और बड़े स्टार्स कोविड पॉजिटिव आ गए हैं. बॉलीवुड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही बॉलीवुड में भी लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी कोविड पॉजेटिव हो गए हैं. दोनों ने खुद अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है.
विक्की कौशल ने कही ये बात
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा, 'सभी तरह के बचाव और ख्याल के बाद भी बदकिस्मती से मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का मैं पालन कर रहा हूं और फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं. इसके साथ ही डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार बताई गई दवाइयां ले रहा हूं. मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं कि अपना कोरोना टेस्ट कराएं. आप सभी ख्याल रखें और सुरक्षित रहें.'
भूमि ने भी दी जानकारी
वहीं, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने बताया कि उन्हें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं और वह तुरंत अपने घर में ही क्वारंटीन हो गई हैं. भूमि ने लिखा, 'आज की बात करें तो मुझे हल्के लक्षण हैं पर मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं डॉक्टर्स के बताए सभी नियमों का पालन कर रही हूं. अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो तत्काल अपना कोरोना टेस्ट कराएं. मैं इसके संक्रमित होने के बाद स्टीम, विटामिन सी ले रही हूं. साथ ही मैं खुशहाल मूड में खुद को चियर अप कर रही हूं.'
सभी को भूमि ने दी ये सलाह
साथ ही भूमि (Bhumi Pednekar) ने कहा, 'प्लीज आप लोग अभी की स्थिति को नजरअंदाज न करें, यहां तक कि मैंने सभी बचाव के तरीके अपनाए थे और अपना पूरा ख्याल भी रखा था. मास्क लगाए, हाथों को बार-बार धोते रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और होने वाले लक्षणों का ध्यान रखें.'
इससे पहले भी कई एक्टर्स हुए संक्रमित
बता दें, बीते दिन ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना पॉजिटिव आए थे. उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद ही आज खबर आई की वे अस्पताल में भर्ती हैं. फिलाहल वे रिकवर कर रहे हैं. इसके साथ ही आलिया भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो गई थी और वे होम क्वारंटीन में हैं. इससे पहले रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन भी कोरोना संक्रमित हुए थे, अब दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. बॉलीवुड में अब तक कई एक्टर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादातर एक्टर घर पर ही होम क्वारंटीन हैं और सभी जरूरी गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं.
VIDEO
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar हुए हॉस्पिटल में एडमिट, कोविड 19 से हैं संक्रमित
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar के बाद 'Ram Setu' के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी हुए कोरोना के शिकार