नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के घर 21 नवंबर को एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला. सबसे पहले हिना प्रियांक से कहती हैं कि पुनीष ने उनसे पूछा कि वह किस तरह के शो करती हैं. इस पर हिना कहती हैं कि वह टीवी शो करती हैं, तब पुनीष ने कहा कि सपना को सुरक्षा की आवश्यकता है, उनके शो बहुत खराब होते हैं. वह हिना से कहते हैं कि आपके पास क्लासिक शो हैं, लेकिन उनके शो में अमीर और शराबी आते हैं, इसलिए सपना को सुरक्षा की आवश्यकता होगी, नहीं तो वे लोग उनका अपहरण कर लेंगे. इसके बाद हिना कहती हैं कि वह इसे सपना को नहीं बताना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने सुन लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर हिना सपना से कहती हैं कि पुनीष उनका अपमान कर रहे थे. फिर प्रियांक सपना को गले से लगाते हैं. इस सबके बीच सपना पुनीष को बूरे भला कहती नजर आती हैं. वहीं पुनीष इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहते हैं कि उनका ऐसा कोई मतलब नहीं था, वह तो बस एक नॉर्मल बातचीत थी. इस पर बंदगी का कहती हैं कि मैं आपको बता रही हूं कि हिना सपना को उकसा रही है और पुनीष कहते हैं कि अब हिना मेरा टारगेट है. 


इसके बाद विकास लक्जरी बजट और कप्तानी के लिए न्यायालय का काम पढ़ते हैं. जिसमे हितेन और अर्शी कपल होंगे और वे अब तलाक ले रहे हैं.वही सभी घर वाले हितेन और अर्शी की ओर से परिवार के सदस्य होंगे, दोनों परिवार एक-दूसरे से तलाक के मामले में नफरत करते हैं, वे पूरी तरह से एक दूसरे के खिलाफ होंगे. पुनीष और विकास अर्शी के भाई होंगे, विकास ही अर्शी के परिवार के वकील होंगे, शिल्पा अर्शी की मां होगी. लव, आकाश और प्रियांक हितेन के भाई होंगे, हिना उनकी बहन और वकील भी होंगी.


अदालत के मामले में, उन्हें यह बताना होगा कि दूसरा परिवार कैसे गलत है. वहीं सपना और बंदगी अदालत के न्यायाधीश होंगी, अदालत में सत्र होंगे और प्रत्येक सत्र के अंत में जज यह घोषणा करेंगे कि वह सत्र किसने जीता, जो अधिक सत्र जीतने वाला परिवार होगा उसकी जीत होगी. वकील अर्शी और हितेन के अलावा और लोगों के बारे में बता सकते हैं.


फिर 4 बजे कोर्ट की में सुनवाई शुरू होती है. हिना अर्शी पर उंगली उठाती है और कहती हैं कि अर्शी को उनकी लाइफ में एक नया लड़का चाहिए, पर बंदगी और सपना हिना को पहले राउंड में हरा देती हैं, क्योंकि वह सबूत लाने में असफल हो जाती हैं. बहस के साथ लड़ाई बढ़ती चली जाती है, फिर प्रियांक कहते हैं कि भाभी अर्शी खान मेरे साथ फ्लर्ट करती हैं. इस पर विकास अर्शी का बचाव करते हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें