नई दिल्ली: जानी मानी एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Datta) कोविड पॉजिटिव हो गई हैं. फिलहाल एक्ट्रेस जिस बिल्डिंग में रहती हैं उसे बीएमसी ने सील कर दिया गया है. एक्ट्रेस के पॉजिटिव आने की खबर के बाद एक बार फिर से कोरोना के बढ़ती संख्या का डर लोगों को सताने लगा है.


पोस्ट से मिली जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दी. विरल भयानी ने पोस्ट में लिखा- 'ओह नो...लारा दत्ता कोरोना संक्रमित हो गई हैं. फिलहाल एक्ट्रेस जिस बिल्डिंग में रहती हैं बीएमसी ने उस बिल्डिंग को सील कर दिया है. मुंबई में आज कोरोना के नए 38 केस मिले हैं.'


 



 


एक्ट्रेस ने नहीं किया पोस्ट 


खबर लिखे जाने तक एक्ट्रेस ने अपने कोरोना संक्रमित होने से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं किया. हो सकता है कि कुछ देर बाद एक्ट्रेस फैंस को कोविड पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर दें.


फैंस को हो रही चिंता


इस खबर के बाद से फैंस लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस की जल्द रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'गेट वेल सून.' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'प्लीज गेट वेल सून.' इसके अलावा कई यूजर्स सोशल मीडिया पर कोविड के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंता व्यक्‍त कर रहे हैं.


आखिरी बार इस फिल्म में आई थीं नजर


लारा दत्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की फिल्म 'बैल बॉटम' में देखा गया था. इसके बाद वह जी5 के वेब शो 'कौन बनेगी शिखरवती' में भी नजर आईं, जो कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है.


ये भी पढ़ें:  MeToo: एक्टर विनायकन के बयान ने मचाया तहलका, बोले- मैं 10 महिलाओं के साथ...


 


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें