नई दिल्‍ली: 'बिग बॉस' के घर से इसी रविवार को बेघर हुईं बेनाफ्शा सोनावाला वैसे तो पूरे सीजन में नजर नहीं आईं और खुद सलमान खान उन्‍हें बार-बार यह कहते रहे कि वह घर में दिख नहीं रही हैं. लेकिन अपने निकलने से दो हफ्ते पहले ही घर में खुलकर सामने आईं बेनाफ्शा, प्रियांक के साथ काफी क्‍लोज नजर आईं. हालांकि यह दोनों एक दूसरे को अच्‍छे दोस्‍त कहते हुए ही दिखे लेकिन आखिरी हफ्ते में प्रियांक और बेनाफ्शा दोनों ही अपने बीच 'कुछ पनपने' का हिंट देते नजर आए. लेकिन जैसे ही बेनाफ्शा बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, सारे समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां बिग बॉस के घर में प्रियांक अपने इस रिश्‍ते को कुछ और नाम दे रहे हैं तो वहीं घर से बाहर हुए बेनाफ्शा भी इसे सिर्फ मजाक का नाम दे रही हैं;


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिग बॉस के अनसीन वीडियो में प्रियांक ने बेनाफ्शा से अपने रिश्ते के बारे में बात की है. इस वीडियो में प्रियांक लव से कह रहे हैं, ''बेन अच्छी लड़की है, पर वो मेरे तरह की नहीं है. मालूम नहीं ये सब कैसे हुआ.'' प्रियांक ने आगे कहा, ''अच्छा हुआ बेन और मेरा रिश्ता आगे नहीं बढ़ा वरना मुझे सही नहीं लगता.''


वहीं घर से बेघर होने के बाद बेनाफ्शा ने भी प्रियांक के साथ अपने रिश्ते पर सफाई दी है. बेनाफ्शा ने अपने एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में साफ किया है कि वह और प्रियांक सिर्फ मस्‍ती कर रहे थे और प्रियांक से हर ऐसी बात करने के बाद वह हंसती थीं, लेकिन टीवी पर वह हंसी नहीं दिखायी गई है.



बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिल्‍पा शिंदे, सपना चौधरी, हिना खान और प्रियांक शर्मा ही नोमिनेट हैं.


बॉलीवुड की और खबरें यहां पढ़ें