नई दिल्ली: टीवी शो 'बिग बॉस' के सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ को घोषित किया गया. इससे पहले इस खिताब का मुकाबला श्रीसंत और दीपिका के बीच था. बता दें, शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, श्रीसंत, करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी का नाम शामिल था. सबसे पहले शो से करणवीर बोहरा बाहर हुए थे, फिर उसके बाद रोमिल चौधरी और दीपक ठाकुर बाहर हुए. यहा बताते चलें कि दीपक 20 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गए थे. 





COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपक 20 लाख के ऑफर को ठुकरा नहीं सके, क्योंकि उनको अपनी बहन की शादी करनी है. इसलिए दीपक ने शो छोड़ने का फैसला लिया.  



फाइनल से बाहर होने वाले करणवीर बोहरा पहले कंटेस्टेंट थे. करणवीर के बाद रोमिल चौधरी और अब दीपक ठाकुर विनर की रेस बाहर हो चुके हैं.



शो से बाहर होते ही क्या बोले करणवीर, देखें वीडियो 





शो की शुरुआत सलमान खान की धमाकेदार डांस के साथ हुई थी, जहां सिर्फ उनके ही फिल्मों के गाने बजते सुनाई दे रहे थे. 



आज शो के फिनाले में सभी फाइनलिस्ट के परिवार वाले भी आए हुए थे.   




बता दें, 'बिग बॉस 12' का खिताब जीतने के बाद दीपिका कक्कड़ बेहद खुश नजर आईं.  



हर प्रतियोगी को चाहने वाले उनके सारे फैंस लागतार सोशल मीडिया पर दुआएं मांगते नजर आए थे. 



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें