Bigg Boss 12, October 25: घर बना रेलवे प्लेटफॉर्म, दीपक और मेघा में होगी भिड़ंत
टास्क की शुरुआत में सोमी भी थी बराबरी की दावेदार लेकिन दीपक की चालाकी से खा गईं मात
नई दिल्ली. हम सभी देखते हैं कि 'बिग बॉस' के घर में कैप्टन बनने के कुछ ज्यादा ही फायदे मिलते हैं, इसलिए तो इस कैप्टेंसी के लिए होना वाला टास्क किसी युद्ध से कम नहीं होता. इस शो की शुरुआत में टास्क में तीन प्रतियोगी सबसे आगे थे, जिसमें दीपक ठाकुर, सोमी खान और मेघा में जंग होनी थी. लेकिन शो के अंत तक इस मैदान में सिर्फ दीपक और मेघा ही टिके रह सके हैं.
रेलवे स्टेशन बना घर
इस टास्क के लिए घर के अंदर रेलवे स्टेशन नजर आ रहा है, सिर्फ स्टेशन ही नहीं यहां तो ट्रेन भी खड़ी है. दरअसल इस टास्क में कप्तानी की दावेदारी करने वाले कंटेस्टेंट्स को जितनी ज्यादा से ज्यादा देर ट्रेन के अंदर रहना है. बाकी प्रतिभागियों को गार्ड, रेलवे कर्मचारी और अन्य रोल प्ले करने हैं. सभी को कप्तानी के दावेदारों के लिए ट्रेन से डी-बोर्ड करने का प्रयास करना होगा. इस टास्क की कमान शिवाषीश को दी गई.
शो की शुरुआत में पिछले टास्क को दिखाया गया, जिसमें मेघा ने 3 अंडे के साथ यह टास्क जीता, सबा को कप्तान के लिए एक किसान को नॉमीनेट करने का मौका मिलता है, जिसपर सबा ने सोमी का नाम दिया. इसके बाद ट्रेन के अंदर बैठने वाला अगला टास्क मेघा, दीपक और सोमी के साथ शुरु होता है. वहां श्रीसंत, जसलीन, अनूप और शिवाशीष चर्चा करते हैं कि वह केवल मेघा का साथ देंगे उसे जिताने का प्रयास करेंगे, क्योंकि वह दीपक और सोमी के खिलाफ हैं.
मेघा को मिला करेला तो दीपक को खिलाई मिर्च
इस टास्क के दौरान बाकी कंटेस्टेंट्स को ट्रेन में बैठने वालों के लिए सफर मुश्किल करना था, इसलिए उर्वशी ने मेघा से कड़वा खाने के लिए कहा, वहीं ऋषि दीपक को मिर्च खिला देते हैं. लेकिन सोमी के लिए यहां खेल मुश्किल हो जाता है जब वह एक सॉस खा लेती हैं, जिसके बाद उन्हें उल्टी आने लगती है रोमिल उनके हाथ पर शहद रगड़ते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता सोमी ट्रेन से उतरने को मजबूर हो जाती हैं. अब आज देखना यह होगा कि दीपक और मेघा में से कौन इस टास्क में बाजी मारकर घर का कप्तान बनता है.