नई दिल्ली. 'बिग बॉस 12' के घर में विवादों और झगड़ों के थमने का कोई सीन नजर नहीं आ रहा. जहां घर में कैप्टंसी टास्क में एक दूसरी को कड़वे करेले और मिर्च तक खिलाने से भी परहेज नहीं किया. लेकिन इस टास्क ने सिर्फ जुबान पर कड़वाहट नहीं दी बल्कि कंटेस्टेंट्स के मन भी एक दूसरे के लिए कुछ कड़वे से हो गए. हालांकि टास्क जीतकर इस बार घर के केप्टन  दीपक ठाकुर बन चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने तीन कंटेस्टेंट्स के लिए कालकोठरी में भेजने के लिए भी नाम तय किए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हंगामें के बाद मिला दीपक को ताज
टास्क के दौरान घर में काफी हंगामा होता है. टास्क में मेघा टॉर्चर बर्दाश्त नहीं कर पाती वह रोने और कांपने लगती हैं. मेघा रोमिल, सुरभी और दीपक को अगले हफ्ते उन्हें सपॉर्ट करने के लिए कहती हैं. अगर वे उनकी बात मान लें तो वह टास्क छोड़ देंगी. मेघा टास्क से हार मान लेती हैं. ऐसे ही काफी हंगामों और कई कड़वे, खट्टे अनुभवों के साथ दीपक को इस हफ्ते घर का कप्तान घोषित किया गया.


टास्क हार गईं मेघा, फोटो साभार: ट्विटर @ColorsTV

शुक्रवार के शो में नए दिन की शुरुआत होते ही सभी सदस्यों ने नई रणनीति के साथ खेलना शुरु किया. यहां सबने अपनी राय रखी कि वह दीपक को कप्तान के रूप में पसंद करते हैं या नहीं. यहां करणवीर बोहरा कहा कि वह दीपक को नेता के रूप में नहीं मानते, जबकि शिवशिष मिश्रा का मानना ​​था कि रोमिल चौधरी में दीपक की तुलना में निर्णय लेने की क्षमता ज्यादा है.
 
बिग बॉस काल कोठरी की सजा के लिए नॉमिनेशल के बारे में घरवालों को बताते हैं. इस बार रूल्स कुछ अलग थे. जैसे कन्फेशन रूम का दरवाजा कुछ देर के लिए खुलेगा और जो भी तीन कंटेस्टेंट पहले अंदर जाएंगे वे कालकोठरी के लिए तीन लोगों को चुनेंगे.


कालकोठरी के लिए दिए तीनों ने नाम, फोटो साभार: ट्विटर @ColorsTV

कप्तान होने के कारण दीपक को अधिकार था कि वह किसी एक सदस्य को बचाकर उनके बदले किसी अन्य सदस्य को नॉमिनेट कर सकते हैं. दीपक रोमिल को बचाते हैं और उनके बदले जसलीन को जेल जाने के लिए नॉमिनेट करते हैं. श्रीसंत जेल जाने से मनाकर देते हैं और कहते हैं कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है. जसलीन और शिवाशीष श्रीसंत को मनाते हैं. फिर जसलीन, श्रीसंत और शिवाशीष कालकोठरी में जाते हैं.


जसलीन और अनूप के रिश्ते पर उठाए सवाल, फोटो साभार: ट्विटर @ColorsTV

जसलीन को किसने सुनाई बातें 
जसलीन इसलिए परेशान थी क्योंकि कालकोठरी में बाकी कैदियों ने उन्हें अनुप जलोटा के साथ उनके रिश्ते को लेकर कई बातें सुनाई थीं, यहां तक की उनके रिश्ते को नकली भी कह डाला था.


 



वहीं श्रीसंत कालकोठरी में आने के बाद से ही घरवालों से गुस्सा नजर आते हैं साथ वह 'बिग बॉस' को सबसे बेकार शो बोलने से भी गुरेज नहीं करते. वह गुस्से में अपना माइक उतार देते हैं. इतना ही वह कालकोठरी को तोड़कर वहां से भागने की कोशिश करते भी नजर आए. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें