`सब EVM का खेल है..` फॉलोअर्स 5 मिलियन और वोट मिले सिर्फ 155; ऐसी शर्मनाक हार पर क्या बोले एजाज खान?
Ajaz Khan: अभिनेता से राजनेता बने एजाज खान को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सिर्फ 155 वोट मिले, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी हार पर रिएक्शन देते हुए ईवीएम पर इसका ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या-क्या कहा.
Ajaz Khan On Loses Assembly Election: रियलिटी शो 'बिग बॉस' से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर एजाज खान ने वर्सोवा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, उनका राजनीतिक सफर भी उनके पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही निराशाजनक रहा. चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरे एजाज खान अपने 5.6 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को वोट में बदलने में नाकाम रहे. उनको इलेक्शन में केवल 155 वोट ही मिले.
वहीं, अब एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी हार पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसके पीछे ईवीएम को कारण बताया है. उन्होंने कहा, 'EVM का खेल है सब कुछ. जो लोग सालों से चुनाव लड़ रहे हैं और राजनीति में हैं. बड़ी पार्टी के बड़े नाम वाले उम्मीदवार हार रहे हैं और बहुत कम वोट पा रहे हैं. मैं तो एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं, जो लोगों की आवाज बनने की कोशिश करता हूं और करता रहूंगा'. उनकी इस वीडियो पर काफी सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं.
एजाज खान ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे अफसोस उन लोगों के लिए है जिनके पास पार्टी का नाम था, खुद का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड था, और जिन्होंने 15 दिनों में करोड़ों रुपये खर्च किए, फिर भी वे बुरी तरह हार गए। सब कुछ EVM का खेल है भाई!'. इसके अलावा भी एजाज खान ने कई वीडियो शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी हार को लेकर अपने फैंस को हिम्मत बांधते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये साफ नजर आता है कि वो अपनी इस स्माइल के पीछे हार के दुख को छुपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उनके फैंस भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
हार को लेकर ट्रोल हुए एजाज खान
इंस्टाग्राम के अलावा एजाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, '3400 करोड़ की जय हो... जनता पैसों के सामने हार गई. महाराष्ट्र'. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ लोग तो ये सवाल भी कर रहे हैं कि क्या उनके परिवार ने भी उन्हें वोट नहीं दिया और उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'तेरे परिवार ने भी तुझे वोट नहीं दिया क्या? शकल देख, मवाली लगता है. निकल जा पतली गली से, तू दो टके का गुंडा है, गुंडे वाला काम कर'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.