इस शख्स ने नहीं बोला वड़ा पाव गर्ल को बाय, Bigg Boss OTT 3 से बाहर निकल फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- `कभी सोचा नहीं था...`
Bigg Boss OTT 3 Vada Paav Girl: बिग बॉस के घर से निकलने के बाद वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित ने एक इंटरव्यू दिया है. जहां वह एक शख्स के आखिरी बार बाय नहीं करने पर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं.
Bigg Boss OTT 3 Chandrika Dixit: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर से वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित का पत्ता साफ हो गया है. लेटेस्ट वीकेंड का वार में कम वोट्स की वजह से अनिल कपूर ने चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बिग बॉस के घर से बाहर आने के तुरंत बाद ही चंद्रिका ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां वह एक शख्स की वजह से खूब फूट-फूटकर रोई हैं.
किसके लिए छलके वड़ा पाव गर्ल के आंसू?
वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit Bigg Boss) ने बिग बॉस के घर से निकलते ही जियो सिनेमा को इंटरव्यू दिया है. जहां चंद्रिका ने कहा- 'सना मकबूल आपसे मैं कुछ बातें करना चाहती थी, लेकिन किस्मत ने मुझसे वो रात छीन ली. वो कहते हैं ना, अगर दिल में कोई बात हो तो तुरंत जुबान पर लानी चाहिए क्योंकि आगे का पता नहीं वक्त हो ना हो, वो इंसान हो ना हो. तुम मेरी बहुत अच्छी दोस्त बनी. तुम शायद मेरा साथ इसलिए नहीं दे पाई क्योंकि मैं सच बोल रही थी. आज पूरा घर मुझसे मिलने आया था, बस तुम साइड में खड़ी रही...' सना मकबूल के लिए बात करते-करते चंद्रिका दीक्षित फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं- 'कभी सोचा नहीं था तुम ऐसा करोगी.'
चंद्रिका दीक्षित के जाने पर कृतिका मलिक हुईं इमोशनल
वड़ा पाव गर्ल (Vada Paav Girl) के एविक्शन पर यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी खूब इमोशनल नजर आती हैं. कृतिका के साथ ही शिवानी भी आती हैं और अपना झगड़ा सुलझाने की कोशिश करती हैं. जिसपर चंद्रिका कहती हैं- तेरे लिए आज भी कुछ बुरा नहीं सोचती हूं, पर मेरा दिल टूटा है. मेरे रिश्ते आज टूटे हैं, मेरा दिल टूट गया.'
विदेश में फंसे दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया को मिली मदद, इंडियन एंबेसी ने 'घर वापसी' कराई संभव