5D Movie: Brahmastra और Avtaar 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म जिसमें दिखेंगे रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अजय देवगन
Mahabharata: हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म `ब्रह्मास्त्र` (Brahmastra) रिलीज हुई है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. `ब्रह्मास्त्र` के बाद अब लोग एक नई बिग बजट वीएफएक्स मूवी देखेंगे, जिसका नाम होगा `महाभारत 2.0` (Mahabharata 2.0).
Mahabharata 2.0 Details: कई ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे 'हेरा-फैरी' और 'वेलकम' के प्रोड्यूसर जल्द 'महाभारत 2.0' (Mahabharata 2.0) को लेकर आ रहे हैं. ये भारत की सबसे महंगी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का भी बजट क्रोस करने वाली हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ये फिल्म 410 करोड़ रुपये में बनी है. कहा जा रहा हैं कि डायरेक्टर फिरोज नाडियाडवाला इंडियन सिनेमा की सबसे स्टनिंग फिल्म बनाने जा रहे हैं और इसकी कहानी पर लगभग 4 साल से काम चल रहा है.
होगी इंडिया की सबसे बड़े बजट की मूवी
मिडिया रिपोर्टस् के मुताबिक 'महाभारत 2.0' दिसंबर 2025 में रिलीज होगी. ये फिल्म बहुत सारी भाषाओं में डब होने वाली हैं. फिरोंज नाडियाडवाला का दावा हैं कि 'महाभारत 2.0' के ग्राफिक्स हॉलीवुड की फैमस मूवीज जैसे 'लोर्ड ओफ रिंग्स', 'गेम ऑफ थ्रोन्स', 'हैरी पोर्टर', 'स्टार वॉर्स', को टक्कर देने वाली है. इस मूवी के ग्राफिक्स los angeles मे रिकोर्ड होंगे. इसके अलावा वहीं की एक कंपनी इसके वीएफएक्स पर काम करने वोली हैं.
इतना होगा फिल्म का बजट
सूत्रों के मुताबिक फिल्म 'महाभारत 2.0' का बजट 700 करोड़ को भी ज्यादा हो सकता है. ये इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी मूवी होने वाली हैं. ये फिल्म 5D में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोलिवुड के कई सुपरस्टार जैसे अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इतना ही नहीं आपको इस फिल्म में नाना पाटेगर, आनिल कपूर और परेश रावल भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में सभी किरदारों का काफी महत्व हैं इसलिए मेकर्स बड़े एक्टर्स को ही कास्ट करना चाहते हैं. हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर