Devi Basu Singh Grover New Photo: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर 12 नवंबर, 2022 को उनकी बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम इस कपल ने देवी बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) रखा. जिस तरह अनुष्का-विराट (Anushka Virat) अपनी बेटी वामिका कोहली का चेहरा (Vamika Kohli Face Reveal) नहीं दिखाते हैं लेकिन पीछे से उसकी झलक पोस्ट करते रहते हैं, उसी तरह बिपाशा-करण (Bipasha Karan) ने भी अब तक जितनी बार देवी की फोटो (Devi Basu Singh Grover Face) सोशल मीडिया पर डाली है, उन्होंने चेहरे को छुपा लिया है. देवी अभी 12 तारीख को तीन महीने की हो गई है और इस मौके पर बिपाशा ने बेटी के साथ एक नई फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस ने देवी का चेहरा भी नहीं छुपाया है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना चेहरा छुपाए बिपाशा ने शेयर की बेटी Devi की नई फोटो


बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्ट किया है जिसमें एक्ट्रेस अपनी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) को लेकर बैठी हुई हैं. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है जिसमें एक्ट्रेस अपनी लाडली को निहार रही हैं और उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान है. बता दें कि इस फोटो में एक्ट्रेस ने देवी का चेहरा छुपाया नहीं है और साइड से नजर आ रहा है. देवी एक डाइपर में हैं और सिर पर एक हेडबैंड भी है. 



फोटो के साथ लिखा बेहद खूबसूरत कैप्शन 


फोटो तो खूबसूरत है, साथ ही, फोटो के साथ का कैप्शन भी बहुत प्यारा है. बेटी के साथ इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करके बिपाशा लिखती हैं- 'देवी तीन महीने की हो गई है.. इतनी जल्दी! उसके साथ बिताया हर एक लम्हा हमारे लिए हमारी सबसे खूबसूरत मेमरी बन जाता है. देवी, पापा और मम्मा आपको पाकर बहुत ज्यादा खुश हैं.' 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे