बॉबी डार्लिंग ने अपने पति पर लगाया अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाने का आरोप
बॉबी का आरोप है कि उनका पति उन्हें पीटता है और अननेचुरल सेक्स के लिए दबाव बनाता है.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतियोगी बॉबी डार्लिंग उर्फ पाखी शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बॉबी का आरोप है कि उनका पति उन्हें पीटता है और अननेचुरल सेक्स के लिए दबाव बनाता है. बता दें, बॉबी ने पिछले साल फरवरी में भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बॉबी डार्लिंग और रमणीक ने 11 फरवरी को गुपचुप तरीके से भोपाल में शादी रचाई थी. अब बॉबी ने अपने पति रमणीक पर दिल्ली पुलिस में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने इस शिकायत का कारण घरेलू हिंसा और अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाना बताया है.
यह भी पढ़ें- 15 साल छोटे 'ब्वॉयफ्रेंड' से बॉबी डार्लिंग ने रचाई शादी, पढ़ें सेक्स चेंज करने की पूरी कहानी
रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी ने बातचीत में कहा है 'रमणीक शराब के नशे में मुझे पीटता था और दूसरे पुरुष के साथ अफेयर होने का आरोप लगाता था. उसने मेरी प्रोपर्टी और पैसे छीन लिए थे. साथ ही इस बात के लिए मुझ पर दबाव बनाया कि मैं अपने मुंबई वाले फ्लैट में उसे को-ओनर बनाऊं. शादी के बाद रमणीक ने मेरे ही पैसे से एसयूवी खरीदी थी. अब मेरे पास कुछ नहीं बचा है.'
बॉबी के अनुसार, 'रमणीक सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को पैसे देते थे, ताकि वह मेरे बारे में उन्हें जानकारी दे सके. वह मेरे आने-जाने और बात करने पर नजर रखता था. मैंने आपसी सहमति से तलाक का सुझाव उन्हें दिया था, लेकिन उससे पहले उन्हें मेरी प्रॉपर्टी वापस करनी होगी, क्योंकि मेरी वसीयत उसके पास ही है. मैं इसे बेचकर मुंबई शिफ्ट होना चाहती हूं.'
वहीं, रमणीक शर्मा का कहना है, 'बॉबी झूठ बोल रही हैं. वह मेरे प्रॉपर्टी पेपर, गोल्ड और पैसा लेकर भाग गई थीं. मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुका हूं.' बता दें, रमणीक, बॉबी डार्लिंग से 15 साल छोटे बताए जाते हैं. बॉबी ट्रांसवुमन हैं. साल 2010 में बॉबी डार्लिंग ने सेक्स चेंज कराया था.