Bobby Deol Video: बॉबी देओल को देखते ही गरीब बच्चों ने घेरा, एक्टर ने किया ऐसा सलूक कि हैरान रह गए लोग
Bobby Deol Video: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर गरीब बच्चों से घिरे नजर आ रहे है. एक्टर ने भी बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार किया कि लोग उनकी तारीफ ही करने लगे.
Bobby Deol Video: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) एक ऐसे एक्टर हैं, जिनका फिल्मी करियर इतना शानदार नहीं रहा, जितनी धूम उन्होंने ओटीटी की दुनिया में मचाई. बाबा निराला बनकर बॉबी देओल ने जनता को खूब लुभाया है. 'आश्रम' वेब सीरीज का हिस्सा बनने के बाद एक्टर की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है. हाल ही में एक्टर को अपने कजन अभय देओल (Abhay Deol) के साथ स्पॉट किया गया. एक्टर को जैसे ही कुछ गरीब बच्चों ने देखा, उन्हें घेर लिया और फिर कुछ ऐसा हुआ कि लोग एक्टर की तारीफ करने लगे.
पसंद आ रहा बॉबी का अंदाज
बॉबी देओल (Bobby Deol) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आया. इस वीडियो में एक्टर का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला. बॉबी देओल हाल ही में अपने कजन अभय के साथ स्पाट हुए, इस दौरान एक्टर को देखते ही कुछ गरीब बच्चे भागते हुए आए और उन्हें गले लगाने लगे. अभय ने भी दिल खोलकर अपना प्यार लुटाया. इन बच्चों ने एक-एककर इन बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. फैंस को अभय का ये अंदाज खूब भा रहा है.
'आश्रम' ने दिलाया भरपूर प्यार
आपको बता दें, 'आश्रम' (Aashram) के बाद बॉबी (Bobby Deol) ओटीटी पर सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक बन चुके हैं. एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था, 'ईमानदारी से बताऊं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि आश्रम इतनी सफल हो जाएगी क्योंकि मैं इसमें बेहद निगेटिव रोल पहली बार निभा रहा था. मुझे अहसास ही नहीं था कि निगेटिव किरदारों को भी ऐसा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल सकता है. आपको नहीं पता लोग आपसे कितना प्यार करते हैं और वह बाबा से कितना प्यार करते हैं. मैं ऐसे लोगों से मिला हूं जिन्होंने खूब तारीफ की है.'
कब होगी रिलीज 'आश्रम 3'
'आश्रम 3' (Aashram 3) कब रिलीज होने वाली है इस बारे में बॉबी (Bobby Deol) ने कहा कि नया सीजन जो आ रहा है वह सीजन 3 नहीं बल्कि सीजन 2 ही होगा क्योंकि पिछले दोनों सीजन एक ही सीजन के चैप्टर्स थे. उन्होंने बताया, 'आश्रम के पहले सीजन में चैप्टर 1 और 2 थे. इसलिए जो आने वाला है वह सीजन 2 है. कोरोना वायरस के कारण इसकी शूटिंग लेट हो गई थी. मुझे इसके रिलीज होने की सही डेट तो नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि इसे इस साल के बीच में आ जाना चाहिए.'
यह भी पढ़ें- कार से नीचे उतरीं दीपिका पादुकोण, पास गया कैमरा और कैद हो गया ऊप्स मोमेंट
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें