नई दिल्ली: JNU हिंसा के बाद से बॉलीवुड भी दो भागों में बंटा नजर आ रहा है. जहां बीते दिनों कुछ सेलेब्रिटीज JNU में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पक्ष में सामने आए वहीं अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने जी न्यूज से हुई बातचीत में अपने दिल की भड़ास निकाली है. वह देश के टुकड़े करने वालों के लिए फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अनुपम ने अभी के नहीं बल्कि बीते 6 सालों की बातों पर भी लोगों को लताड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे अनुपम खैर देश के खिलाफ बोलने वालों को आढ़े हाथ लेते नजर आ रहे हैं. उनके एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि अब बातें उनके सहन करने की क्षमता के पार हो चुकी हैं. वैसे तो हमेशा ही अनुपम खेर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. इस बार उनकी बेबाकी के साथ उनके दिल का दर्द और देश के लिए संवेदनाएं भी जाहिर हो रही हैं.



इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे अनुपम खेर ने राष्ट्रदोही लोगों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस बहुमत से आई सरकार को गिराना चाहते हैं, इसलिए देश के टुकडे करने पर आमादा हैं. लेकिन वो एक सच्चे भारतीय हैं और देशभक्त हैं इसलिए इन लोगों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे. 


 बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें