Jeetendra Story: बने थे हीरोइन का बॉडी डबल,जान की बाजी लगाकर आग में कूदे...बाहर निकले तो बन गए हीरो!
Jeetendra Life Story: जीतेंद्र अपने दौर के हैंडसम और चार्मिंग एक्टर्स में से एक रहे. जिन्हें देखते ही लड़कियां उन्हें दिल दे बैठती थीं. लेकिन उनका एक्टिंग में आना एक इत्तेफाक ही था और ये मौका उन्हें किस्मत से ही मिला था.
Jeetendra Career: अभिनेता जीतेंद्र ने अपने करियर में शानदार किरदारों को निभाया और यही वजह थी कि वो अपने दौर के सुपरस्टार बने. लेकिन उनके लिए बॉलीवुड में आने का ये सफर इतना आसान नहीं था. बल्कि इसके लिए उन्हें आग से गुजरना पड़ा था. जीतेंद्र (Actor Jeetendra) का हिंदी सिनेमा से रिश्ता बस इतना ही था कि उनके पिता सेट शूटिंग के लिए सेट पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी दिया करते थे. लेकिन जीतेंद्र अपनी मेहनत से बड़े स्टार बन गए.
जब सेट पर पहुंचे जीतेंद्र बने बॉडी डबल
पिता के निधन के बाद जीतेंद्र ने उनका पूर कारोबार संभाल लिया था वो सेट पर खुद आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहुंचाने जाते हैं. एक बार जब वो वी शांताराम की फिल्म के सेट पर पहुंचे तों वहां किसी वजह से शूटिंग रुकी हुई थी. पता चला कि फिल्म में हीरोईन के आग में से निकलने का सीन फिल्माया जाना है. चूंकिं लीड एक्ट्रेस वी शांताराम की पत्नी संध्या थीं लिहाजा कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था पर ये सीन इतना खतरनाक था कि कोई बॉडी डबल भी इसके लिए तैयार नहीं था. जब जीतेंद्र को ये पता चला तो उन्होंने बॉडी डबल बनने की इच्छा जाहिर कर दी.
हुआ सीन और बन गए हीरो
ये सुनकर सेट पर हर कोई खुश हो गया और जीतेंद्र ने भी इस सीन को बखूबी कर दिया. जिससे वी शांताराम काफी खुश हुए. उन्होंने इस फिल्म में उन्हें बेहद छोटा ही सही लेकिन रोल दे दिया. आगे चलकर वी शांताराम ने ही उन्हें पहला ब्रेक दिया जिसका नाम था गीत गाया पत्थरों ने. हालांकि ये फिल्म चली नहीं लेकिन इससे जीतेंद्र को हीरो बना दिया. धीरे धीरे उन्हें बेहतरीन फिल्में और दमदार रोल ऑफर होने लगे और जीतेंद्र के करियर की गाड़ी जोरों से चल निकली. उन्होंने अपनी मेहनत से खूब नाम कमाया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे